अखिलेश यादव ने आजम खान से की मुलाकात, कहा- अच्छी सेहत के लिए दुआएं, आप जल्द अच्छे होकर आएं

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार यानी आज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर सपा से नाराज चल रहे विधायक आजम खान (Azam Khan) से मुलाकात की। सपा चीफ ने इस मुलाकात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। अखिलेश ने आजम खान से मुलाकात के बाद ट्वीट कर लिखा कि अच्छी सेहत के लिए दुआएं, आप जल्द अच्छे होकर आएं!

दरअरसल, सीतापुर जेल से हाल ही में बाहर आए सपा विधायक आजम खान दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। जेल से निकलने के अगले दिन 21 मई को वह मुकदमे की तारीख पर कचहरी में पेश हुए थे। कचहरी में ही उनकी हालत खराब हो गई थी। चक्कर आने से उनके कदम लड़खड़ा गए थे। तब उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम और वकीलों ने उन्हें संभाला था।

आजम खान ने अपने समर्थकों से कहा था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह अपने इलाज के लिए कुछ दिन की छुट्टी चाहते हैं। इसके बाद उनके सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने पर शनिवार की रात सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका हालचाल जानने के लिए कई बड़े नेता पहुंच रहे हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी सोमवार को उनसे मुलाकात कर हालचाल जाना था।

Also Read: OPINION: पीएम मोदी के नेतृत्व में वास्तविक बदलाव की ओर अग्रसर भारत

वहीं, जेल से बाहर निकलने के बाद अखिलेश यादव की आजम खान से आज पहली मुलाकात हुई। हालांकि, विधायक पद की शपथ लेने के दौरान आजम खां विधानसभा में आए जरूर थे लेकिन अखिलेश की उनकी रूबरू मुलाकात नहीं हुई थी। शपथ लेकर वह रामपुर के लिए निकल गए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )