उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसे राज्य के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट बताते हुए कहा कि यह यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगा। वहीं, इसको समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
ये बजट सिर्फ 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार का ये बजट सिर्फ 10 प्रतिशत संपन्न लोगों के लिए है। 90 प्रतिशत लोगों को क्या मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बजट काम का हो, सिर्फ नाम का नहीं होना चाहिए। इससे गैर-बराबरी बढ़ेगी। अमीरी-गरीबी की खाई बढ़ेगी।
Also Read: PM मोदी ने किया ऐलान- भारत रत्न से सम्मानित किए जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के बजट का 90 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ 10 प्रतिशत सम्पन्न लोगों के लिए है और 90 प्रतिशत लोगों के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत दिया गया है। इस बजट से क्या महंगाई से राहत मिल रही है, या किसानों की आय दोगुनी हो रही है। दूसरे प्रदेश यूपी से ज्यादा गन्ने का मूल्य दे रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या 20 रुपए बढ़ाने से ही किसान की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार जॉब्स की बात नहीं कर रही।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार कह रही कि 40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव पास हुए हैं, जिससे लाखों रोजगार मिलेंगे। उन्होंने पूछा कि आखिर कहां है ये सब, सिर्फ हवा-हवाई बाते हैं। इज ऑफ डूइंग की बात करते हैं, जिसका यूपी में मतलब हो चुका है इज ऑफ डूइंग क्राइम करप्शन और चीटिंग। हर जगह धांधली चल रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )