उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad) जनपद के सिपाही का वीडियो (Constable Video) ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा चीफ ने कहा कि अमृत महोत्सव के छद्म उत्सव के शोर शराबे में भूख से रोते यूपी के पुलिसवाले की बात सुननेवाला कोई है क्या? महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों?
अखिलेश यादव के वीडियो ट्वीट करने के बाद लोग उस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वीडियो फिरोजाबाद की पुलिस लाइन का बताया जा रहा है, जहां कांस्टेबल ने मेस में मिलने वाले भोजन पर रोते हुए सवाल खड़े किए हैं। सिपाही ने कहा कि एसएसपी से लेकर आरआई से शिकायतें की लेकिन पानी की दाल और कच्ची रोटियों का मिलना बंद नहीं हुआ है।
अमृत महोत्सव के छद्म उत्सव के शोर शराबे में भूख से रोते यूपी के पुलिसवाले की बात सुननेवाला कोई है क्या?
महोत्सव के नाम पर भूखोत्सव क्यों? pic.twitter.com/rvol6APLoG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2022
सिपाही का आरोप है कि खाने के लिए जो भी दिया जाता है, वह बहुत ही घटिया क्वालिटी का है। इस दौरान सिपाही रोने भी लगता है और आते-जाते राहगीरों से अपनी व्यथा सुनाता है कि आखिर इन कच्ची रोटियों को कौन खा सकता है।सिपाही का कहना था कि उसने एसएसपी से मिलकर खाने की थाली दिखाई थी, मगर उन्होंने थाली नहीं देखी और वहां पर मौजूद सिपाहियों ने मुझे ऑफिस से धक्के मारकर बाहर कर दिया।
Also Read: भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
सिपाही रोते हुए कहता है कि कोई सुनने वाला नहीं है इस विभाग (पुलिस) में। अगर कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए. क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस। मैं सुबह से भूखा हूं। मैं किससे कहूं।
इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर, सूचना पाकर पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और सिपाही को मनाने की कोशिश करने लगे, लेकिन सिपाही आला अफसरों को बुलाने की जिद पर अड़ गया। इसके बाद सिपाही को पकड़कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी आशीष तिवारी (SSP Ashish Tiwari) ने सीओ सदर को जांच सौंपी है। हंगामा करने वाले सिपाही का नाम मनोज कुमार (Constable Manoj Kumar) है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )