हार्ट अटैक के बाद वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, पत्नी को फोन कर CM योगी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

बुधवार को मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की दिल का दौरा पड़ने से तबियत बिगड़ती चली गई। तबियत बिगड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव को एम्‍स में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक है। सूत्रों के मुताबिक एंजियोप्‍लास्‍टी के बाद उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। राजू श्रीवास्तव की तबियत बिगड़ने की खबर जैसे ही सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली उन्होंने आज वैसे ही खुद राजू श्रीवास्तव की पत्नी को फोन करके हाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

एम्स में चल रहा इलाज

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद 58 वर्षीय श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। राजू श्रीवास्तव का इलाज डॉ. नितीश नाइक की निगरानी में किया जा रहा है। राजू भाई अशोक श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया था कि हास्य कलाकार को व्यायाम करते समय दिल का दौरा पड़ा।

उन्होंने बताया कि ‘वह नियमित व्यायाम कर रहे थे और ट्रेडमिल पर दौड़ते समय, वह अचानक गिर गए। उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तत्काल एम्स अस्पताल ले जाया गया।’ अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि उनके भाई श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव भी दिल्ली आ गई हैं, ताकि वह अपने पति के पास रह सकें।

सीएम योगी ने दिया मदद का भरोसा

इस बीच उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने राजू श्रीवास्‍तव की पत्‍नी से फोन पर बात कर उन्‍हें हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को राजू श्रीवास्‍तव की हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है। इस बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य की जानकारी ली है

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )