लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हाथी देख अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले- गनीमत है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर नहीं गया

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को लेकर योगी सरकार पर एक बार फिर तंज कसा है। सपा चीफ ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया, जिसमें एक हाथी (Elephant) सड़क पर जाता नजर आ रहा है। अखिलेश का कहना है कि ये हाथी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चल रहा है।

अखिलेश ने ट्वीट में लिखा कि ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे’ पर विचरण कर रहे हैं, कहीं ग़लती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वज़न सह नहीं पाता…वो ख़ुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेस-वे सुरक्षा कहाँ है?

इस ट्वीट के जरिए अखिलेश यादव ने सपा सरकार के दौरान बने एक्सप्रेसवे और वर्तमान सरकार में बने एक्सप्रेसवे के निर्माण में अंतर होने का संदेश देने का प्रयास किया है। बता दें कि इससे पहले एक्सप्रेसवे पर एक जगह बारिश की वजह से गड्डे हो जाने की कथित तस्‍वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुईं। इसके बाद अखिलेश यादव ने एक्‍सप्रेसवे के निर्माण की गुणवत्‍ता को लेकर सवाल उठाए थे।

Also Read: UP में आज हुए लोकसभा चुनाव तो BJP गठबंधन को मिलेंगी कितनी सीटें?, जानिए क्या कहता है ताजा सर्वे

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई 2022 को सीएम योगी की मौजूदगी में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह भारत के सबसे बड़े राज्य-उत्तर प्रदेश में 296 किमी लंबा-4 लेन एक्सप्रेसवे है। फरवरी 2020 में, प्रधान नरेंद्र मोदी ने चित्रकूट जिले में आधारशिला रखी। 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को अटल पथ के रूप में नामित करने का निर्णय लिया। यह एक्सप्रेसवे राज्य के कम विकसित जिलों और आम जनता के रियल एस्टेट सेक्टर के लिए एक उत्प्रेरक है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )