Home Uncategorized DGP ओपी सिंह पर सत्तारूढ़ दल के लिए काम करने का आरोप,...

DGP ओपी सिंह पर सत्तारूढ़ दल के लिए काम करने का आरोप, समाजवादी पार्टी ने की हटाने की मांग

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह पर सत्तारूढ़ पार्टी के लिए काम करने का आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी कहा कि डीजीपी निष्पक्ष चुनाव होने में बाधा बने हुए हैं, ऐसे में उन्हें तत्काल हटाने की मांग की है।


कन्नौज एसपी पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि आज चौथे चरण के चुनाव में भी कई जगहों पर ईवीएम खराब पाए गए हैं, मतदाता धूप और गर्मी में लाइन लगाए खडे़ हैं और पुलिस प्रशासन अलग से उन्हें तंग किए हुए है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि हमने ये मांग की है कि डीजीपी के कहने पर वहां के एसएसपी अमरेंद्र सिंह और कन्नौज के कोतवाल…दूसरे एसपी और इंस्पेक्टर इनकी भूमिका सत्तारूढ़ दल के पक्ष में मतदान कराने की है।


उन्होंने कहा कि इसलिए धर्मेंद्र यादव और हम लोगों ने ये मांग की है कि डीजीपी को तत्काल हटाया जाए क्योंकि डीजीपी निष्पक्ष चुनाव होने में बाधा बने हुए हैं, सत्तारूढ़ दल के लिए काम कर रहे हैं और मतदाताओं को आतंकित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विशेषतौर पर जहां अल्पसंख्यक मतदाता हैं, वहां की ईवीएम मशीनें खराब की जा रही हैं।


Also Read: मोदी-शाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कल होगी सुनवाई


उन्होंने आरोप लगाया है कि ऊपर से लेकर नीचे तक सत्तारूढ़ दल के लिए काम करना है, ये आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता है। उन्होंने बताया कि कल भी ये बात सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आईजी से कही थीं कि निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज कन्नौज में मतदान हो रहा है और वहां तमाम अधिकारी सत्तारूढ़ दल के लिए काम कर रहे हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange