समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने एक पत्र (Letter) जारी कर चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को संदेश दिया है कि आपको जहां ज्यादा सम्मान मिलता है, आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र है।
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष के जारी पत्र में कहा गया है कि शिवपाल सिंह यादव जी, अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 23, 2022
वहीं, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख के लिए जारी पत्र में संदेश दिया गया है कि ओम प्रकाश राजभर जी, सपा लगातार भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। आपका भाजपा के साथ गठजोड़ है और आप लगातार भाजपा को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो आप वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 23, 2022
पत्र जारी होने के बाद माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी ने राजभर की पार्टी सुभासपा से गठबंधन तोड़ने का औपचारिक एलान कर दिया है। पत्र जारी होने के बाद राजभर ने कहा कि मैं उनको सुझाव देता रहा लेकिन उनको मेरी यही बात बुरी लगी। उनको सुर में सुर मिलाकर बात करने वाला नेता चाहिए। मैं आज भी कह रहा हूं कि वो पाल, प्रजापति और कश्यप किसी को भी पार्टी में जगह देना नहीं देना चाहते।
राजभर ने कहा कि अगर मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलूं तो बुरा है लेकिन वो या उनके पिता मुलायम सिंह मिलें तो अच्छा है।मैं जिससे चाहता हूं उससे मिलता हूं। मेरे संबंधों पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। अगर कोई सोचे कि मैं वही करूं जो वो कहे तो ये नहीं हो सकता। मैं किसी का गुलाम नहीं हूं।
Also Read: UP: योगी सरकार ने ओम प्रकाश राजभर को दी Y कैटेगरी की सुरक्षा, राजनीतिक गलियारों में अटकलें शुरू
सुभासपा चीफ ने कहा कि ईश्वर करे कि वो एसी से बाहर न निकलें। वह एसी घर में बने रहने के लिए है। दलितों व वंचितों की लड़ाई उनके बस की नहीं है। मैंने दलितों-पिछड़ों की हिस्सेदारी मांगी लेकिन उन्होंने कभी गंभीरता से नहीं लिया। मैंने आजमगढ़ के लिए कई नाम सुझाए लेकिन उनको सिर्फ यादव और मुसलमान उम्मीदवार ही चाहिए था। राजभर ने कहा कि अभी तो दो ही लेटर जारी हुए हैं, 2024 का चुनाव आने दो फिर देखना कितने लेटर जारी होंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )