अमरोहा पहुंचे ADG का सख्त आदेश- कांवड़ियों की वेशभूषा में लगातार गश्त करें पुलिसकर्मी, चूक पर नपेंगे जिम्मेदार अफसर

 

यूपी के कई जिलों में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सर्तकता बरत रहा है. इसी क्रम में पुलिस अफसर लगातार ही फील्ड पर उतर कर हालातों का जायजा लेते रहते हैं. जिसके क्रम में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार बिजनौर से लौटते समय अमरोहा पहुंचे. यहां उन्होनें पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिए कि सभी कांवड़ जत्थेदारों के साथ दोबारा बैठक कर लें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कोई घटना होने पर तत्काल मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजा जाए. एडीजी ने ये वार्निंग भी दी कि यदि कहीं किसी तरह की गड़बड़ी पाई जाती है तो संबन्धित पुलिसकर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, पुलिस प्रशासन के साथ हुई बैठक में एडीजी ने निर्देश जारी किए कि कावड़ियों के जत्थे में कावड़ियों की वेशभूषा में तैनात किए गए पुलिस कर्मी लगातार हर गतिविधि पर नजर रखे. कोई घटना होने पर तत्काल मौके पर भारी पुलिस फोर्स भेजा जाए. जिससे स्थिति नियंत्रण की जा सके. उन्होने कहा कि यह तय कर लें की अगर कोई चूक हुई तो जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Image

बैठक में एडीजी ने बताया कि, कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की आवाज मानक के अनुसार ही रखी जाए और केवल धार्मिक गीत ही बजाए जाएं. मंदिरों पर पुलिस मुस्तैद करने व श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिए. एडीजी ने हिदायत दी कि रूट डायवर्जन में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए. वहीं गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही बीते दस साल में गोकशी की घटनाओं में लिप्त या प्रकाश में आए आरोपियों का सत्यापन कराने को कहा. ताकि इस मामले में भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर सके.

Image

थाना प्रभारी को मिले ये आदेश

बता दें कि, बैठक के दौरान एडीजी ने सभी थाना प्रभारी, अपने क्षेत्र के धर्म गुरुओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों और व्यापारियों के साथ लगातार संवाद बनाए रखें. जिससे जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सके. सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने और देर रात्रि तक थाना क्षेत्र की पोस्टर पार्टी से धार्मिक स्थलों की चेकिंग कराने के निर्देश दिए. ताकि किसी भी समय पुलिस बिनी भटके हर जगह पहुंच सके.

Image

Also Read : मेरठ: मुस्लिम युवकों ने थूककर कांवड़ को किया खंडित, हाईवे पर जाम लगाकर कांवड़ियों ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )