समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम (Kisan Ghera Program) में सांसद, विधायक, एमएलसी और पूर्व मंत्रियों ने भागीदारी करते हुए किसानों के बीच चौपाल लगाई। सपा नेताओं ने कार्यक्रम में बीजेपी सरकार में किसानों के साथ हो रहे अन्याय पर बात की। इसके अलावा समाजवादी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।
सपा नेताओं ने किसानों को बताया कि समाजवादी सरकार ने जहां मुफ्त सिंचाई, फसल बीमा, पेंशन समय से खाद, बीज की उपलब्धता, कामधेनु योजना, मंडी स्थापना के जरिए किसानों को खुशहाल बनाने की हर संभव कोशिश की। वहीं, बीजेपी सरकार ने किसानों से खेती का स्वामित्व छीनकर कॉर्पोरेट को सौंपने, मंडी सुविधा खत्म करने के साथ न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को नकार कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का काम किया है।
बदायूं में किसान घेरा कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने चौपाल लगाकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों किसान विरोधी कानून और एमएसपी पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में किसानों ने उत्साह के साथ बड़ी संख्या में भाग लिया और अखिलेश यादव के नेतृत्व पर भरोसा जताया। प्रशासन ने शांतिपूर्ण चौपाल लगाने में भी खलल डाली। मोहनलालगंज के विधायक अंबरीश पुष्कर को नजरबंद किया गया। करनैलगंज के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह को भी परेशान किया गया।
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/54-3-300x169.jpg)
उधर, सांसद एस टी हसन सिरसवां, मुरादाबाद में चौपाल लगाई जबकि रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष ने बड़ागांव बलिया और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मोहनलालगंज के कपेरा मदारपुर में चौपाल लगाई। इनके अलावा विधायकों में दुर्गा प्रसाद यादव ने दुधारा मंचोबा आजमगढ़, लकी यादव ने हरवंशपुर जौनपुर, संग्राम यादव ने नान्हू साह आजमगढ़, संजय गर्ग ने पंजाबी बाग सहारनपुर, मनोज पारस ने स्यालू नंगला बिजनौर, तसलीम अहमद ने अलीपुरा बिजनौर, हाजी इकराम कुरैशी ने लालू वाला मुरादाबाद, मो रिजवान ने दौलारी मुरादाबाद, इकबाल महमूद ने शाहपुर चमरान सम्भल, पिंकी यादव ने चकरपुर सम्भल में चौपाल लगाई।
Also Read: BT Fact Check: क्या स्मृति ईरानी को बदनाम करने के लिए वर्तिका सिंह ने लगाए झूठे आरोप ?
![](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/36-300x169.jpg)
वहीं, मैनपुरी में किसान घेरा कार्यक्रम के तहत पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने चौपाल लगाकर किसानों के साथ चर्चा की। विधायकों में नसीर अहमद ने रामपुर शहर रामपुर, रफीक अंसारी ने घंटाघर मेरठ, महबूब अली ने सहसपुर अलीनगर अमरोहा, नवाब जान ने कोकरझंडी मुरादाबाद, बृजेश कठेरिया ने मनिगांव मैनपुरी, नरेन्द्र वर्मा ने नाथूपुर सीतापुर, सोबरन सिंह यादव ने ककरो मैनपुरी में चौपाल लगाई। समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम में विधान परिषद के सदस्यों ने भी किसानों के बीच कार्यक्रम सम्पन्न किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )