अलीगढ़: चुनावी रंजिश में सपा नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में समाजवादी पार्टी के बरौली विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष राकेश यादव की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय सपा नेता घर लौट रहे थे, तभी घर से कुछ ही कदमों की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी। इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।


हरदुआगंज में मंगलवार रात राकेश यादव नाम के समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या के मामले में एसपी क्राइम डॉ. अरविंद ने बताया, ‘पूर्व समाजवादी पार्टी के नेता सुभाष समेत चार नामजद लोगों (रवि, कुलदीप) और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसपी क्राइम ने बताया कि लिखित शिकायत में चुनावी रंजिश की बात का जिक्र किया गया है।


Also Read: शिवसेना ने की बुर्का बैन की मांग, बोली- सर्जिकल स्ट्राइक की तरह हिम्मत दिखाएं मोदी


एसपी ने बताया कि मृतक का भाई चेयरमैन का चुनाव लड़ा था। सुभाष पूर्व चेयरमैन रहे हैं। दोनों चुनाव मैदान में थे। कहा जा रहा है कि इसी वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। हत्या के इस मामले की जांच की जा रही है।


Also Read: बम धमाकों के बाद श्रीलंका सरकार का बड़ा कदम, नक़ाब और बुर्का पर प्रतिबंध लागू


उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, हरदुआगंज कस्बे के मोहल्ला अहीर पाड़ा निवासी समाजवादी पार्टी नेता राकेश यादव की बुरासी रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। बताया जा रहा है कि सपा नेता के सिर में एक गोली लगी है, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )