होली पर सपा का पीडीए मिलन समारोह: सभी जिलों में जोर-शोर से तैयारियां

समाजवादी पार्टी (सपा) होली के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पीडीए मिलन समारोह का आयोजन करेगी। इस आयोजन को लेकर सभी जिलों में तैयारियां जोरों पर हैं।

इस कार्यक्रम के जरिए पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) को पार्टी की नीतियों और संविधान से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सपा लगातार पीडीए वर्ग के बीच अपने अभियान को तेज कर रही है, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में इसका राजनीतिक लाभ मिल सके।

Also Read: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली में FIR, पत्नी भावनी सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

लोकसभा चुनाव में पीडीए की रणनीति सफल होने के बाद सपा इसे और आगे बढ़ाने में जुटी है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि उनकी इस रणनीति से सत्ताधारी दल चिंतित है। यही कारण है कि भाजपा नेता अपनी सभाओं, सदन के भीतर और बाहर, सपा की इस पहल का जिक्र कर रहे हैं।

इसको देखते हुए पार्टी ने फैसला किया है कि होली के अवसर पर प्रदेशभर में छोटे-छोटे पीडीए मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे, ताकि इन वर्गों के बीच सपा की पैठ और मजबूत की जा सके।