संभल: जामा मस्जिद के सदर की गिरफ्तारी पर वकीलों का आक्रोश, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

संभल शहर में जामा मस्जिद कमेटी (Sambhal Jama Masjid Committee) के सदर, जफर अली (Zafar Ali) एडवोकेट की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय अधिवक्ताओं में गहरी नाराजगी है। सोमवार को अधिवक्ताओं ने हड़ताल की और पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। मार्च में शंकर चौराहे तक नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने जामा मस्जिद कमेटी सदर की रिहाई की मांग की। पुलिस पर यह आरोप लगाया गया है कि गिरफ्तारी में गलत तरीके अपनाए गए हैं। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी निगरानी रखी।

अधिवक्ताओं का आक्रोश

जामा मस्जिद कमेटी सदर जफर अली एडवोकेट को 24 नवंबर के विवाद के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें उन्हें साजिश रचने और अन्य आरोपों का सामना करना पड़ा। न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है। इस गिरफ्तारी के विरोध में शहर के अधिवक्ता समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे शहर में एक तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

Also Read – ‘विवादित ढांचा है संभल मस्जिद…’, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश में लिखा, रंगाई-पुताई वाली याचिका पर हो रही थी सुनवाई

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, कई थानों की फोर्स तैनात

जफर अली की गिरफ्तारी के बाद शहर में सुरक्षा को लेकर कड़ी व्यवस्था की गई है। संभल कोतवाली में पहले ही कई थानों की फोर्स को बुला लिया गया था। इसके अलावा, पीएसी और आरआरएफ की कंपनियां भी तैनात की गई हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

एसपी और एडीएम ने किया मार्च

रविवार की शाम, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एडीएम प्रदीप वर्मा ने फोर्स के साथ एक मार्च किया। इस मार्च के दौरान दोनों अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की सलाह दी। पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं