संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत के सपनों को पूरा करने की उठाई जिम्मेदारी, बोलीं- मैं वो हर चीज करूंगी, जो…

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है. लोगों को ऐसा झटका लगा जैसे उनके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई हो. महज 34 साल की उम्र में आत्महत्या करने वाले सुशांत अपनी जिंदगी तंग क्यों आ गए थे, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. सुशांत ने इतने कम समय में ही कई लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. वहीँ उनकी अपकमिंग फिल्म की को-स्टार संजना सांघी भी सुशांत सिंह राजपूत के निधन से काफी दुखी नजर आ रही हैं. सुशांत की मौत के बाद संजना ने उनके लिए एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने रो-रोकर अपने दिल की बातें कहीं थी.


संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक पोस्ट लिखी, “जिसने भी कहा था कि समय के साथ घाव भर जाते हैं, झूठ कहा था. कुछ ऐसा महसूस होते हैं कि वे बार-बार खुल रहे हैं, इनमें से खून बह रहा है, उन लम्हों का, जो हमेशा के लिए यादें बनकर रह जाएंगी. एक साथ हंसी का, जो अब कभी नहीं होने वाली, उन प्रश्नों का जो अनुत्तरित रह गए, उस अविश्वास कका जो अब बढ़ता ही जा रहा है. लेकिन यह घाव अपने साथ एक फिल्म भी लिये हुए हैं, एक तोहफा, जिसे अभी भी सबको देखना है. वह घाव जो अपने साथ सपना, योजना और इच्छा लिए हुए हैं अपने देश के बच्चों के लिए, उनकी शिक्षा के लिए और बेहतर भविष्य के लिए जो पूरी होंगी.”


https://www.instagram.com/p/CBq14feFCKB/

https://www.instagram.com/p/CBauHf0lCQz/

Also Read:  सुशांत सिंह राजपूत की फैन ने 3D रंगोली बनाकर दी श्रद्धांजलि, Video हो रहा वायरल


Also Read:  Sushant Singh Rajput: सुशांत मामले पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, Tweet वायरल


पोस्ट में और भी बातें लिखते हुए संजना सांघी ने आगे लिखा, “घाव जिसमें हर कलाकार के लिए एक अंतहीन रचनात्मक उत्साह का जुनून होता है. वे घाव, जिनमें एक ऐसी दुनिया की आशा है, जो ईमानदारी, अखंडता, दयालुता को बनाए रखने का वादा करती है और व्यक्तित्व को गले लगाती है. सभी विषाक्तता से छुटकारा देती है. मैं यह प्रतिज्ञा करती हूं कि इन सपनों में से प्रत्येक को पूरा करने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगी, जैसा कि आप मुझसे चाहते थे. इस बात को छोड़कर कि आपने वादा किया था कि हम यह सब एक साथ करेंगे.”


Also Read:  अदा शर्मा की बोल्ड तस्वीरों ने मचाई सोशल मीडिया पर सनसनी, देखें दिलकश Photos


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )