विवादों में फंसी ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, परिवार ने भंसाली, आलिया भट्ट के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बॉलीवुड: इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की आगमी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर इन दिनों बड़ी खबर आ रही है, की यह फिल्म विवादों में फंसी हुई है. इस फिल्म को लेकर गंगूबाई के परिवार वालों ने संजय लीला भंसाली और एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है. इस केस में गंगूबाई के परिवार वालों ने फिल्म की कहानी पर आपत्ति जताई है. फिल्म का निर्देशक संजय लीला भंसाली कर रहे हैं.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर हुसैन जैदी नाम के व्यक्ति ने 22 दिसंबर को मुकदमा दर्ज करवाया है. इस मामले पर 7 जनवरी 2021 तक तीनों सेलेब्स को जवाब देने का वक्त दिया गया है.


https://www.instagram.com/p/B7gfiRdDmZU/?utm_source=ig_embed
Gangubai Kathiawadi' first look: Alia Bhatt as the 'Mafia Queen' will leave  you intrigued with her never before seen avatar | Hindi Movie News - Times  of India

बताया जा रहा है कि, यह फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ पर बनाई जा रही है. फिल्म की शूटिंग के बीच ये नया विवाद मेकर्स के लिए परेशानियां खड़ी कर सकता है. गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई माफिया का बड़ा नाम थीं. बताया जाता है कि उन्हें पति ने महज पांच सौ रुपए के लिए बेच दिया था. इसके बाद से ही वे वेश्यावृत्ति में लिप्त हो गईं थीं. इस दौरान उन्होंने मजबूर लड़कियों के लिए भी बहुत काम किए.


फिल्म में गंगूबाई का किरदार इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आलिया भट्ट निभा रहीं हैं. आलिया इसमें गैंगस्टर का किरदार निभाने वाली हैं. इस फिल्म से पहले उन्होंने ‘गली ब्वॉय’ थोड़ा एग्रेसिव किरदार निभाया था. वहीं, आलिया, संजय लीला भंसाली के साथ भी पहली बार किसी फिल्म में काम कर रही हैं.


Also Read: साउथ के बाद अब बॉलीवुड में धमाका करने आ रहीं हैं रश्मिका मंदाना, स‍िद्धार्थ मल्‍होत्रा संग नजर आएंगी ‘नेशनल क्रश’


Also Read: ‘काम चाहिए तो हमबिस्तर होना पड़ेगा’..फ़िल्म के बदले एक्ट्रेस डोनल बिष्ट के सामने डायरेक्टर ने रखी थी शर्त


Also Read:  16 साल की इस एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर मचा रखा है तहलका, आप भी देखें Pictures


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )