अन्य राज्यों में अपने कामगारों को सुविधा-सुरक्षा देंगे योगी, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना UP

देश के अलग-अलग राज्यो में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के कामगारों की सुरक्षा और सम्मान के मद्देनजर योगी सरकार (Yogi Government) ने अहम फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक, यूपी के कामगारों की देखरेख के लिए मुंबई, कोलकाता और दिल्ली में अफसर तैनात किये जाएंगे।


दूसरे राज्यों में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के कामगारों के हित में ये फैसला लिया गया है। सरकार का कहना है कि यूपी से बाहर भी अपने कामगारों की हर परिस्थिति में साथ दिया जाएगा और उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित कराया जाएगा।


Also Read: योगीराज में काशी का कायाकल्प, पर्यटन के साथ उद्योग जगत में हो रहा वर्ल्ड फेमस


जानकारी के मुताबिक, जिन राज्यों में योगी सरकार अफसरों की तैनाती करेगी, वे कामगारों की सुरक्षा, सम्मान की समय-समय पर सरकार को रिपोर्ट देंगे। वहीं, यूपीएफसी को भी देश भर में रह रहे यूपी के कामगारों के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।


इसी के साथ अपने कामगारों की सुरक्षा और सुविधा को लेकर दूसरे राज्यों में अफसरों की तैनाती करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )