भाजपा के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा रहे अयोध्या और काशी के बाद मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की मांग जोर पकड़ने लगी है. केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने मथुरा पहुंचे थे. उत्तर प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री और छाता विधानसभा सीट से विधायक लक्ष्मी नारायण सिंह चौधरी के पैतृक गांव सचोली में यह कार्यक्रम था. यहां लोगों को संबोधित करते हुए बालियान ने कहा कि पूरब के हिस्से में राम मंदिर का भव्य निर्माण चल रहा है. बाबा विश्वनाथ की कृपा से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भी प्रधानमंत्री जी ने लोकार्पण कर दिया. अब मथुरा की बारी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, संजीव बालियान ने कहा कि राम की भूमि में तो भव्य मंदिर बन गया, पर कृष्ण की भूमि में कुछ बड़ा होने की आवश्यक्ता है. उन्होंने कहा कि हमें पूरब में अपना हिस्सा मिल गया, मगर हमें पश्चिम में अपना हिस्सा मिलने में देर हो गई है. बालियान ने कहा कि मगर अब पश्चिम का जो हिस्सा बचा हुआ है, वह भी श्रीकृष्ण की कृपा से जल्द ही हम लोगों को समर्पित होगा. राधारानी का आशीर्वाद मिला तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान का भव्य निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा.
बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई राजनीतिक नेताओं ने भी मथुरा में विवादित स्थल के संबंध में इसी तरह के बयान दिए हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है. मथुरा की तैयारी है. गौरतलब है कि कृष्ण मंदिर पर विवाद पिछले साल लखनऊ के एक वकील और पांच अन्य लोगों द्वारा मथुरा जिला अदालत में अपील दायर करने के बाद शुरू हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद स्थल भगवान कृष्ण का जन्मस्थान है. फिलहाल, यह मामला विचाराधीन है.
यूपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने भी इससे पहले कहा था कि इस जगह पर एक कृष्ण मंदिर बनाया जाना चाहिए. बलिया से भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए थे. उन्होंने कहा था कि जब मोदी सरकार कृषि कानूनों को निरस्त कर सकती है, तो वह मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर एक भव्य मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 को भी वापस ले सकती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )