संतकबीरनगर जिले में दूसरे के आधार कार्ड नंबर पर अपनी फोटो लगाकर मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह शामिल होने आए दो दुल्हे को पुलिस व प्रशासन की सक्रियता से आज दबोच लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस जालसाजी करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्जकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नाथनगर ब्लॉक में एक ग्राहक सेवा केंद्र पर रुपये लेकर बड़े पैमाने पर शादी समारोह योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा। फिलहाल, पुलिस इस मामले पर भी जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बड़गो स्थित एक मैरेज हाल में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम था। जिसमें वर और वधू के आधार कार्ड का सत्यापन गेट पर ही कराया जा रहा था। आधार कार्ड के सत्यापन के दौरान ही दो वर गलत आधार कार्ड के साथ पकड़े गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार के मुताबिक जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर क्रमश: एसएएनआर 250301334154 वधू कुमारी पुनीता पुत्री महेंद्र प्रसाद एवं वर अशोक कुमार पुत्र मेहीलाल तथा एसएएनआर-250224329937 वधू शालू गौतम पुत्री राजदेव एवं वर मिंटू पुत्र रामाज्ञा पात्र पाए गए थे। आरोप है कि मौके पर अशोक कुमार पुत्र मेहीलाल व मिंटू पुत्र रामाज्ञा की जगह पर कोई अन्य व्यक्ति उनके आधार कार्ड के साथ पाया गया है। वर अशोक कुमार के स्थान पर वर प्रद्युम्न तथा वर मिंटू के स्थान पर वर साहिल पाए गए। दूसरे के स्थान दूल्हा बनने आए दो लोगों के पकड़े जाने की सूचना से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
ग्राहक सेवा केंद्र पर योजना का लाभ पाने को आधार कार्ड में कराया संशोधन
सीडीओ जयकेश त्रिपाठी ने तत्काल सूचना देकर पुलिस को बुला लिया और दूसरे के स्थान पर दूल्हा बनने आए दोनों युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। वह नाथनगर क्षेत्र में ही किसी ग्राहक सेवा केंद्र पर रुपए देकर आधार कार्ड पर अपनी फोटो बदलवाने का कार्य किए थे। कोतवाली खलीलाबाद प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी प्रद्युम्न और साहिल के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 108 जोड़े बंधे एक सूत्र में
खलीलाबाद में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में बुधवार को 108 जोड़ों का विवाह समारोह संपन्न हुआ।इनमें से 105 जोड़े ने हिंदू रीति- रिवाज से शादी की। जबकि, तीन मुस्लिम जोड़ों ने मौलवियों की मौजूदगी में निकाहनामा कबूल किया। अतिथियों में विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान और मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया। इसके साथ ही सभी लाभार्थियों को योजना के तहत मिलने वाले सामान देकर विदाई कराई गई।