उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और सपा जिलाध्यक्ष अब्दुल कलाम के साथ तीन ठगों ने गाड़ी दिलाने के नाम पर ₹4.50 लाख की ठगी की। यह मामला सामने आते ही अब्दुल कलाम ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बखिरा थाना क्षेत्र में एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिकायत में ठगी का खुलासा
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल कलाम ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें बखिरा क्षेत्र के दुर्ग जोत गांव के फिरोज कुरैशी, अब्दुल वहीद और मेंहदावल क्षेत्र के उत्तर पट्टी मुहल्ले की सुनीता निषाद ने गाड़ी दिलाने का झांसा दिया था। ठगों ने 31 जुलाई 2024 से 22 सितंबर 2024 के बीच उनके पास से ₹4.50 लाख गूगल पे और फोन-पे के जरिए अपने खातों में ट्रांसफर किए। बदले में इन आरोपियों ने उन्हें एक एसयूवी-500 कार दिखाई, लेकिन बाद में एक अन्य गाड़ी दिलाई, जो वे वादा नहीं कर पाए थे।
Also Read – उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का तीन दिवसीय आयोजन शुरू, गौरव सम्मान से नवाजे जाएंगे छह प्रतिभाशाली लोग
गाड़ी के दस्तावेजों की मांग पर खुला झूठ
जब अब्दुल कलाम ने उस गाड़ी के कागजात मांगे, तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने ठगों से अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया और न ही ₹4.50 लाख की रकम वापस की। इसके बाद अब्दुल कलाम ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर बखिरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात का मामला दर्ज किया। बखिरा थानाध्यक्ष लाल बिहारी निषाद ने बताया कि पूर्व विधायक अब्दुल कलाम की तहरीर पर तीन आरोपियों, फिरोज कुरैशी, अब्दुल वहीद और सुनीता निषाद के खिलाफ ₹4.50 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
Also Read – Milkipur By Election: सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, निष्पक्ष चुनाव की अपील
अब पुलिस ठगों को पकड़ने के लिए अपनी जांच में जुट गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि वे किसी भी हाल में अपराधियों को बचने नहीं देंगे।
Input – Vijay Mishra