बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड रहते हैं। सारा अपने लुक्स और फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। अपने स्टाइल का भी वो खासा ध्यान रखती है। पर कई बार वो भी ट्रोल्स का शिकार हो जाती हैं। दरअसल, हाल ही में सारा का एक ऐसा लुक सामने आया, जिस वजह से लोगों ने ना सिर्फ सवाल उठाए बल्कि सारा को ट्रोल भी कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।
फोटोज हुईं वायरल
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में अपने हॉट पैंट को लेकर ट्रोल हुईं सारा एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। इस बार वह अपने कपड़ों या स्टाइल को लेकर नहीं, बल्कि कैरी बैग को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं। उनका कई फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं है। जिन में एक्ट्रेस, पर्पल टीशर्ट, ऑरेंज शॉर्ट्स, मैचिंग स्लीपर्स और कस्टमाइज्ड बैग लिए जिम पहुंचती देखी जा रही हैं। उन्होंने आंखों में चश्मा लगाया है और बालों को खोलकर हाथ में बोतल ले रखी है।
#SaraAliKhan spotted at bandra @viralbhayani77 pic.twitter.com/1cZGJ2Hvew
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) June 22, 2022
बैग की वजह से हुई ट्रोल
सारा ने जो बैग कैरी किया है, उसी बैग के कारण वह ट्रोल हो रही हैं। सारा को देख सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस का बैग खाली है और सिर्फ स्टाइल के लिए उसे लेकर घूम रही हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘बैग खाली है, लेकिन शो-ऑफ पूरा करना है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा,’ खाली बैग की जरुरत क्या था, घर में ही छोड़ आतीं, इतना दिखावा भी ठीक नहीं है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसा झोला हम सब्जी लाने के लिए यूज करते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में ये फैशन होता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये सब बस खाली बैग लेकर घूमती रहती हैं’