ICMR के 15 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन आने के दावे को विज्ञान मंत्रालय ने किया खारिज, कहा- 2021 से पहले नहीं

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Science & Technology Ministry) ने रविवार को कहा कि कोविड-19 (Covid-19) को रोकने के लिए किसी भी वैक्सीन के अगले साल से पहले आने की कोई उम्मीद नहीं है. बता दें कि दुनिया भर में 140 वैक्सीन जो कि ह्यूमन ट्रायल के चरण में पहुंच गई हैं इसमें से 11 भारत की वैक्सीन हैं. दो भारतीय वैक्सीन कोवेक्सिन और ZyCov-D जल्द ही ह्यूमन ट्रायल शुरू करने जा रही हैं. विज्ञान मंत्रालय ने कहा इनमें से कोई भी वैक्सीन 2021 तक इस्तेमाल के लिए तैयार होने की संभावना नहीं है. भारत में आईसीएमआर (ICMR) ने इससे पहले 15 अगस्त को कोविड-19 का टीका लाने की घोषणा की थी जिसे लेकर विशेषज्ञों ने हड़बड़ी से बचने की सलाह दी थी. विज्ञान मंत्रालय का ये बयान आईसीएमआर के दावे को खारिज करता है.


मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक 2021 से पहले कोई भी कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आने वाली है. COVAXIN और ZyCov-D समेत दुनिया के 140 संस्थानों में से 11 ने ह्यूमन ट्रायल के चरण में पहुंचने में सफलता हासिल की है. इसमें से कोई भी वैक्सीन 2021 के पहले बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए तैयार होने की संभावना नहीं है. तब तक मॉस्क और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.


आईसीएमआर ने शनिवार को कहा कि वह महामारी के लिए तेजी से टीका बनाने के वैश्विक रूप से स्वीकार्य सभी नियमों के अनुरूप काम कर रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कहा कि उसके महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव का, क्लीनिकल परीक्षण स्थलों के प्रमुख अन्वेषकों को लिखे पत्र का आशय किसी भी आवश्यक प्रक्रिया को छोड़े बिना अनावश्यक लाल फीताशाही को कम करना तथा प्रतिभागियों की भर्ती बढ़ाना है. भार्गव ने दो जुलाई को चयनित चिकित्सा संस्थानों और अस्पतालों के प्रमुख अन्वेषकों को भारत बायोटेक के साथ साझेदारी में विकसित किये जा रहे टीके ‘कोवेक्सिन’ के लिए मनुष्य के ऊपर परीक्षण की मंजूरी जल्द से जल्द देने को कहा है.


बता दें कि भारत बायोटेक को वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मिल गई है. अब कंपनी 7 जुलाई से सबसे अहम कोरोना वायरस की वैक्सीन का ट्रायल करने जा रही है. इसमें ICMR भारत बायोटेक का पूरा साथ दे रहा है. ICMR ने ही 12 संस्थानों का चयन किया है, जहां पर ट्रायल होगा. इस बीच ICMR ने सभी संस्थानों को एक पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक सभी से 7 जुलाई से हर हाल में ट्रायल शुरू करने को कहा गया है, ताकी 15 अगस्त तक वैक्सीन को लांच किया जा सके. वहीं दूसरी कंपनी जाइडस कैडिला ने ट्रायल की अनुमति मिलते ही साफ कर दिया था कि 2021 से पहले वैक्सीन नहीं आने वाली है.


Also Read: UP में चुन-चुनकर अपराधियों का होगा सफाया, योगी ने तैयार कराई टॉप मोस्ट माफियाओं की ‘हिट लिस्ट’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )