UP में चुन-चुनकर अपराधियों का होगा सफाया, योगी ने तैयार कराई टॉप मोस्ट माफियाओं की ‘हिट लिस्ट’

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शूटआउट के बाद यूपी पुलिस एक्शन मे आ गई है. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेश के 33 टॉप मोस्ट अपराधियों की लिस्ट (33 Top most wanted criminal list) बनाई है. इसमें मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, ब्रजेश सिंह जैसे अपराधियों का नाम है. इसके अलावा लिस्ट में सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, अनिल भाटी, अमित कसाना, उमेश राय, बब्बू श्रीवास्तव जैसे अपराधियों का नाम है. आदेश में कहा गया है कि कोई भी माफिया हो चाहे वो जेल में बंद हो या बाहर हो सभी के नाम को हिट लिस्ट में शामिल किया जाए.


योगी सरकार ने आदेश दिया है कि अब राजनीतिक हो या माफिया सभी पर सख्त कार्रवाई की जाए. बता दें कि यूपी पुलिस ने हिट लिस्ट तैयार कर ली है. इसमें प्रदेश के शूटरों, बदमाशों समेत कई बाहुबली राजनेताओं के नाम भी शामिल हैं. यूपी पुलिस की इस हिट लिस्ट में कुल 25 नाम हैं. इसमें बाकायदा अपराधी का नाम, पता लिखा गया है और उसके खिलाफ कार्रवाई हुई है या नहीं ये भी लिखा है. इसके अलावा अपराधी वर्तमान में किस जेल में बंद है या फिर जमानत पर बाहर है लिखा हुआ है. इस हिट लिस्ट को एसटीएफ से मिली जानकारी के आधार पर तैयार किया गया है.


इसके अलावा हिट लिस्ट में उमेश राय, त्रिभुवन सिंह, खान मुबारक, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद रुस्तम, बृजेश कुमार सिंह, सुभाष सिंह ठाकुर, ध्रुव कुमार सिंह, मुनीर, संजीव महेश्वरी, सुंदर भाटी, अनिल दुजाना, सिंह राज भाटी, सुशील, अंकित गुर्जर, अमित कसाना, आकाश जाट, ऊधम सिंह, योगेश भदौड़ा, अजीत उर्फ हप्पू, लल्लू यादव, अजय सिंह, रमेश सिंह, संजीव द्विवेदी, मुलायम यादव, राजेश यादव, बच्चा पासी, दिलीप मिश्रा और ओम प्रकाश श्रीवास्तव का नाम शामिल है.


बता दें कि कानपुर गोलीकांड का गुनाहगार दुर्दांत विकास दुबे को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है. 1500 दरोगाओं के नेतृत्व में तकरीबन 60 टीमें पूरे सूबे में भगोड़े गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश कर रही हैं. यूपी पुलिस के कुल तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी भी इस मिशन में लगाए गए हैं. नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए बॉर्डर से सटे सातों जिलों में विशेष अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही 500 से ज्यादा फोन सर्विलांस पर हैं और 75 जिलों में सर्विलांस टीम के साथ पुलिस अलर्ट पर हैं. इतना ही नहीं विकास दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, जिसको बढ़ा कर एक लाख कर दिया गया है. डीजीपी ने एडीजी क्राइम के एस प्रताप कुमार को विकास दुबे से जुड़े मुकदमे और उसकी गिरफ्तारी के लिए चल रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी है.


Also Read: नोएडा से लेकर वाराणसी जोन तक माफ़ियाओं पर UP पुलिस का शिकंजा, सुंदर भाटी समेत 4 कुख्यात गैंगस्टरों की संपत्ति पर चला बुलडोजर, 8 करोड़ की प्रॉपर्टी सीज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )