यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, ये है वजह

बीती 19 और 20 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की परीक्षा थी। जिसको हजारों कैंडिडेट्स ने छोड़ दिया। अगर आंकड़ों की बात करें तो दूसरे दिन रविवार को 49,950 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। 72 परीक्षा केन्द्रों पर सिर्फ 31,158 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। यह परीक्षा जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पदों के लिये हुई।


लखनऊ में बने थे सबसे ज्यादा सेंटर

जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस की इस भर्ती में जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद शामिल हैं। इस परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा परीक्षा केन्द्र लखनऊ में ही बने थे। लिहाजा यहां की सुरक्षा व्यवस्था ज्यादा सतर्क रखी गई थी।


Also read: लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई आवास की सुरक्षा


तकरीबन एक लाख लोगों ने कैंडिडेट्स परीक्षा

हिन्दुस्तान अखबार की मानें तो रविवार को पहली पाली में 40 हजार 554 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। पर, 15 हजार 65 अभ्यर्थी ही शामिल हुए। इसी तरह दूसरी पाली में भी इतने ही अभ्यर्थियों को शामिल होना था पर इस पाली में 16 हजार 93 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे और 24 हजार 461 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अगर टोटल आंकड़ों की मानें तो दो दिन चली इस परीक्षा में 60 हजार 617 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी जबकि एक लाख 62 हजार 216 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )