एटा: जबरन साइकिल पर वोट डलवाने को लेकर मतदाताओं व सेक्टर मजिस्ट्रेट के बीच गहमागहमी, तनाव का महौल

आज 17वीं लोकसभा के गठन के लिए तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. एटा जिले में तीसरे चरण के मतदान के दौरान जिला पंचायत परिसर में बूथ संख्या 88 पर मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया. वोटरों का आरोप है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट उनसे जबरदस्ती साइकिल पर वोट डलवा रहे हैं. वोटरों का आरोप है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी जबरदस्ती गलत वोटिंग करवा रहे हैं. इस बीच मतदाताओं और सेक्टर मैजिस्ट्रेट के बीच जमकर नोंक-झोंक भी हुई. फिलहाल मौके पर तनाव बरकरार है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक मतदाता का आरोप था कि एक बुजुर्ग महिला वोट डालने आई थीं. उसका वोट पोलिंग पार्टी में तैनात पीठासीन अधिकारी ने खुद साइकिल पर डाला. जिसके बाद हंगामा हुआ. इसके बाद जब मेरा बेटा वोट डालने गया तो उसका वोट डाला ही नहीं गया. वो पहले से ही डाल दिया गया था.


एक मतदाता निशा चौहान ने बताया कि एक बुजुर्ग अम्मा अभी वोट डालने आई थीं. पीठासीन अधिकारी ने उनका वोट साइकिल पर डलवा दिया. उसी तरह एक इंजीनियर का भी वोट सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी ने साइकिल पर डलवा दिया. बुजुर्ग महिला ने इस आरोपों पर कहा कि मैं कमल के फूल पर वोट डालना था. लेकिन मुझे कम दीखता है. पीठासीन अधिकारी ने मेरा वोट साइकिल पर डलवा दिया.


इस घटना के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पीठासीन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. फिलहाल इलाके में तनाव बरकरार है.


बता दें कि एटा संसदीय सीट पर 14 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसमें मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राजवीर सिंह उर्फ राजू भईया और समाजवादी पार्टी के देवेंद्र सिंह यादव के बीच है. इस सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. कांग्रेस ने यूपी में 3 क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन कर रखा है. इसी गठबंधन के तहत कांग्रेस ने यह सीट राष्ट्रीय जन अधिकार पार्टी (आरजेएपी) के लिए छोड़ी है और आरजेएपी ने सूरज सिंह को मैदान में उतारा है. 8 कई क्षेत्रीय दलों के अलावा और 5 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


Also Read: महागठबंधन ने PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से इस महिला उम्मीदवार को उतारा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )