लखनऊ: सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने ऑन ड्यूटी सिपाहियों को पीटा, जांच शुरू

यूपी में पुलिस की सख्ती के बावजूद पुलिसकर्मियों पर हमले का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने गश्त कर रहे सिपाहियों की पिटाई कर दी। पुलिस अफसरों की मानें तो इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन सेक्टर-4 में सोमवार रात गश्त कर रहे सिपाही रितेश यादव व अतुल कुमार की बाइक से स्कूटी टकरा गई। स्कूटी चालक ने अपशब्द कहे। इस पर सिपाहियों ने उसका पीछा कर लिया। कुछ दूरी पर स्थित एक राजनीतिक दल के सांसद का घर था। स्कूटी चालक वहां घुस गया। दोनों सिपाही वहां पहुंचे तो अंदर से निकले सुरक्षाकर्मियों ने सिपाहियों की पिटाई कर दी।

आरोपियों की तलाश शुरू

मामले में अभी तक पुलिस को सिपाहियों ने फिलहाल किसी तरह की तहरीर नहीं दी है। जिसके चलते अभी किसी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं हुई। पर लखनऊ पुलिस ने अपने स्तर से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाना शहर कर दिया है क्योंकि सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने ऑन ड्यूटी सिपाहियों पर हाथ उठाया है।

Also Read: इलाहाबाद HC का मोहम्मद जुबैर को झटका, FIR नहीं होगी रद्द, हिंदू संतों को बताया था ‘हेट मांगर’

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )