मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। सेण्ट ऐण्ड्रयूज कॉलेज गोरखपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में पोषण पखवाडा 7 वें संस्करण पर 22 अप्रैल, 2025 को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅलेज के प्राचार्य प्रो0 सी0 ओ0 सैमुएल के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रो0 एन0 के0 श्रीवास्तव (गणित विभाग) ने कार्यक्रम मंे भाग लिया। संगोष्ठी का प्रारंभ ईश्वर प्रार्थना के साथ किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत काॅलेज के प्रोग्राम अधिकारी प्रो0 अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा बैज लगाकर तथा गुल्दस्ता देकर किया गया। संगोष्ठी को संम्बोधित करते हुए प्रो0 एन0 के0 श्रीवास्तव ने कहा कि पोषण से ही उत्तम स्वास्थय कि कल्पना की जा सकती है। उन्होनें कहा कि इस संगोष्ठी का मुख्य उद्ेश्य समाज में पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।
Also Read : डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर
कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम अधिकारी प्रो0 रोहित श्रीवास्तव ने किया। संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 ई0 सी0 दास, डॅा नीतू श्रीवास्तव समेत स्वंयसेवक और स्वयसेविकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं