मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गार्गी अहिल्याबाई तथा निवेदिता इकाई द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया।
शिविर के चौथे दिन ,रंगोली व स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। रंगोली प्रतियोगिता का केंद्र बिंदु नारी सशक्तिकरण एवं भाषण प्रतियोगिता का केंद्र बिंदु विकसित भारत मिशन -2047 रहा।भाषण प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ जेपी कुशवाहातथा गोल्डी सिंह द्वारा किया गया। रंगोली का अवलोकन व मूल्यांकन डॉक्टर प्रतिभा जायसवाल द्वारा किया गया।भाषण प्रतियोगिता में अहिल्याबाई इकाई के मोहम्मद यूसुफ ने प्रथम, पवन यादव ने तृतीय तथा गार्गी इकाई की कीर्ति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।रंगोली प्रतियोगिता में गार्गी इकाई के स्वयंसेवी एवं सेविकाओं ने प्रथम इकाई के निवेदिताइकाई ने द्वितीय तथा अहिल्याबाई इकाई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।संपूर्ण कार्यक्रम में गार्गी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमन कनौजिया ,निवेदिता इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वंदना अहिरवार एवं अहिल्याबाई इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नूपुर सिंह की उपस्थिति बन रही कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी सेविकाओं के बीच अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं