शाहजहांपुर: PM की सुरक्षा में चूक को लेकर प्रदर्शन कर रहे BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करने वाले SHO पर गिरी गाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में मशाल जुलूस निकालने वाले भाजपा और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना इलाके के थानेदार (Action on SHO) को भारी पड़ गया है। थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है।

आरोप है कि मशाल जुलूस निकालने वालों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया था। इससे नाराज कार्यकर्ता कोतवाली गेट पर धरने पर बैठ गए थे। पार्टी के कई बड़े नेताओं के पहुंचने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग पर गुरुवार की देर रात तक हंगामा चलता रहा था।

Also Read: मिर्जापुर : सड़क हादसे में सिपाही की मौत, परिवार में मचा कोहराम

एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई व सीओ से कार्यकर्ताओं ने धक्का-मुक्की भी की थी। जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार को भाजपा, भाजयुमो और हिन्दू वाहिनी के कार्यकर्ता मशाल जुलूस निकालकर शहीद कुटी पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। सभी भारत माता की जय और पंजाब के सीएम को बर्खास्त करो के नारे लगा रहे थे।

भाजपा विस्तारक निखिल चौधरी व हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गुप्ता का आरोप है कि मशाल जुलूस के दौरान कोतवाल रविंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ आए और बिना कुछ पूछे उन पर लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस ने उन्हें व कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )