Live चैट के दौरान Shehnaaz ने खोली अपनी ही टीम की पोल, बोलीं- ये मुझे स्क्रिप्ट दे रहे…

बॉलीवुड: पंजाब इंडस्ट्री में अपने जलवे बिखेर चुकीं एक्ट्रेस शहनाज ग‍िल लाखों दिलों की धड़कन हैं. शहनाज ग‍िल के चाहने वाले अक्सर इनकी तस्वीरों और वीडियोस पर कमेंट करते नहीं थकते. शहनाज बहुत बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस हैं इनके दिल में जो भी होता है वहीं उनकी जुबान पर भी होता है और यही अंदाज उन्‍हें सभी से अलग बनाता है. हाल ही में शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला लाइव सैशन क‍िया. शहनाज ने इसी अंदाज में कुछ यूट्यूब लाइव के बीच ही शहनाज ने अपनी टीम से स्‍क्रिप्‍ट लेकर ये बता द‍िया क‍ि उनकी टीम ने उनके इस लाइव के लिए स्‍क्रिप्‍ट तैयार की थी लेक‍िन वह अपने फैंस से ऐसे बात नहीं कर सकतीं.


इस लाइव सेशन के दौरान शहनाज ने अपने वजन को लेकर बातचीत के दौरान बताया कि, उन्‍हें भी अपना ब‍िग बॉस वाला ही लुक सबसे ज्‍यादा पसंद है लेकिन इस इंडस्‍ट्री में काम करने के ल‍िए शहनाज को वजन घटना पड़ा है. शहनाज ने इस लाइव चैट में कई सवालों के मजेदार जवाब द‍िए. जैसे ही शहनाज का ये लाइव चैट शुरू हुआ, उन्‍होंने पहले फैंस से बात करना शुरू क‍िया और फिर अपनी ही टीम की पोल खोलते हुए बताया क‍ि टीम ने इस लाइव चैट के लिए एक स्‍क्रिप्‍ट ल‍िखी थी क‍ि शहनाज को क‍िस बारे में बात करनी है, लेकिन वह अपने फैंस से स्‍क्रिप्‍ट पढ़कर बात नहीं कर सकतीं.



शहनाज गिल, ShehNaaz Gill, ShehNaaz Gill Photos, Sidharth Shukla, ShehNaaz Gill Instagram, Bigg Boss, शहनाज गिल फोटोज

शहनाज़ के कहा- पतले नहीं तो काम भी नहीं मिलता-
बिग बॉस 13 से खुद को और ऊंची पहचान देने वाली एक्ट्रेस शहनाज़ ने अपना वजन घटाकर काफी कम कर लिया है. ऐसे में एक फैन ने चैट में सवाल पूछा क‍ि उनका ब‍िग बॉस वाला लुक उन्‍होंने क्‍यों बदला. उसका रिप्लाई देते हुए शहनाज ने कहा, ‘वो भी मैं थी और ये भी मैं हूं. मुझे भी वहीं लुक सबसे ज्‍यादा पसंद है, लेकिन उसे तो आसानी से पाया जा सकता है बस ज्‍यादा खाना होगा. अब वो वाली लुक की बात करूं तो बात ये है कि यहां पर काम नहीं म‍िलता फ‍िर. यहां स‍िर्फ पतली लड़क‍ियां ही चलती हैं.’


Also Read: प्रियंका पंडित की ‘नाइटी’ में फ़ोटो पर यूज़र बोला- कपड़े उतार देती तो..एक्ट्रेस के जवाब से शख्स की बोलती बंद


Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )