शामली में पुलिस ने कैराना सपा विधायक नाहिद हसन और उनके 30 से 40 समर्थकों के खिलाफ कैराना संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, हाल ही में सपा विधायक ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर थाने में जमकर हंगामा काटा था। जिसके बाद पुलिस ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, पुलिस पर दबाव बनाने आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में कैराना विधायक नाहिद हसन ने पीड़ितों को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में जमकर हंगामा किया था। उन्होंने तीन मामलों में घायल एवं पीड़ितों का ही शांति भंग में चालान करने का आरोप लगाया। विधायक नाहिद हसन ने कहा कि आरोपियों की बजाय पीड़ितों पर ही कार्रवाई की जा रही है। यह कौन सा न्याय है। कोतवाली में पहुंचे कैराना सीओ जितेंद्र कुमार ने विधायक को मामलों की जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था।
Also read: यूपी: हाईवे पर सिपाही के साथ दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर ही मौत
पुलिस ने दर्ज किया केस
जिले के एसपी नित्यानंद राय ने बताया कि विधायक गुरुवार दोपहर करीब दो बजे अपने 30-40 समर्थकों के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे। नाहिद हसन ने कोतवाली में एसआई जय सिंह के पास हंगामा किया। कोतवाली प्रभारी के समझाने पर भी विधायक नहीं माने। साथ ही विधायक व समर्थकों द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया। विधायक और उनके समर्थकों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। इसे लेकर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
INPUT- Shrawan Pandit
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































