यूपी: शामली पुलिस को बड़ी कामयाबी, हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

शामली में कुछ दिन पहले हनुमान जी की मूर्ति को खंडित करने मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी भी दो आरोपी फरार हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि जिले में पहली बार किसी ऐसे मामले का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी के पास से देशी तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है।


एसपी की मेहनत लाई रंग

जानकारी के मुताबिक, शामली जिले के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव ताना में भगवान हनुमान जी की मूर्ति तोड़ने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अरुण पुत्र परविंदर निवासी गांव ताना थाना गढ़ी पुख्ता है। पकड़े गए आरोपी से एक देशी तमंचा व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों को ढूंढने में भी लगी है। इन आरोपियों की तलाश में जिले के एसपी विनीत कुमार ने काफी मेहनत की है।


Also read: UP Police ने खोया तेज तर्रार इंस्पेक्टर, वाराणसी जाते वक्त सड़क हादसे में हुई मौत


ये था मामला

पूरा मामला जनपद शामली (Shamli) के गढ़ीपुख़्ता थाना क्षेत्र के गांव ताना का है, जहां पर 11 मई की रात शरारती तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी। शरारती तत्वों ने मंदिर में लगी हनुमान जी की मूर्ति को ईंट मार-मारकर तोड़ दिया। मूर्ति टूटने का पता सुबह तब चला जब मंदिर के पुजारी पूजा करने के लिए उठे। पुजारी ने देखा कि हनुमान जी की मूर्ति टूटी पड़ी है और खंडित मूर्ति के बगल में दो ईंटें भी पड़ी हुई हैं जिनसे मूर्ति को तोड़ा गया है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तब से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।


INPUT- Shrawan Pandit


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )