UP Police ने खोया तेज तर्रार इंस्पेक्टर, वाराणसी जाते वक्त सड़क हादसे में हुई मौत

उत्तर प्रदेश पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात एक इंस्पेक्टर की आज सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल, यह हादसा सैफई के पास एक्सप्रेस वे पर हुआ।अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वह गाजियाबाद से वाराणसी जा रहे थे। गाड़ी में उनके साथ पत्नी दो बच्चों समेत पांच लोग सवार थे। मृतक इंस्पेक्टर समरजीत सिंह लंबे समय तक हापुड़ जनपद में तैनात रहे थे, और वर्तमान में सहारनपुर में तैनात थे।


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर समरजीत सिंह छुट्टी पर घर जा रहे थे। सैफई के पास एक्सप्रेस वे पर हुए दर्दनाक हादसे में इंस्पेक्टर समरजीत सिंह समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है उनके साथ में ब्रेजा कार में पत्नी और दो बच्चे सहित पांच लोग सवार थे। साथ में जिसकी भी मौके पर मृत्यु हो गई वो उनके ससुर थे। 


Also read: अंबेडकरनगर: BJP विधायक की शिकायत पर हुआ SO का तबादला, शाही विदाई में उड़ी कानून की धज्जियां


पश्चिमी यूपी में रहे हैं तैनात

घटना का पता लगते ही सहारनपुर से एक इंस्पेक्टर को इटावा भेजा गया है। बताया गया है कि इंस्पेक्टर समरजीत सिंह लंबे समय तक हापुड़ जनपद में तैनात रहे थे। वहीं मृतक इंस्पेक्टर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में तैनात रह चुके हैं।


क्राइम ब्रांच प्रभारी बीएस रावत ने बताया कि समरजीत सिंह जिंदादिल इंसान थे। मूल रूप से वह गोरखपुर के रहने वाले थे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वह गाजियाबाद से वाराणसी जा रहे थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )