उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ दी है। आलम ये है पुलिसिया कार्रवाई के डर से अपराधी खुद थानों में सरेंडर कर रहे हैं। ताजा मामला शनिवार को शामली (Shamli) जिले में देखने को मिला, जहां तीन गैंगस्टर्स (Gangsters) ने गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई के डर से खुद कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने तीनों गैंगस्टर्स को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, कैराना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहें तीनों गैंगस्टर्स मोमीन पुत्र समसुदीन, इन्तजार पुत्र बशीर और मंगता पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम रामडा कोवताली पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस के सामने हाथ उठाकर सरेंडर कर दिया। इन तीनों ने कहा कि वह अपराध से तौबा कर भविष्य में अपराध न करने की शपथ लेते हैं। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना कैराना पर बलवा, हत्या का प्रयास आदि के पूर्व में अभियोग पंजीकृत है, जिन पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई।
गैंगस्टर मोमीन का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 606/17 धारा 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैराना ।
- मु0अ0सं0 66/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना जनपद शामली ।
गैंगस्टर इन्तजार का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 606/17 धारा 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैराना ।
- मु0अ0सं0 66/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना जनपद शामली ।
गैंगस्टर मंगता का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 606/17 धारा- 147/148/149/307/336/353 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कैराना जनपद शामली।
- मु0अ0सं0 531/16 धारा 354ख/323/504/506 भादवि थाना कैराना जनपद शामली।
- मु0अ0स0 66/21 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कैराना जनपद शामली।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )