हरियाणा (Haryana) के हिसार जिले से ताल्लुक रखने वाली मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani Intelligence Agency) के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में ज्योति के साथ पांच अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है। ज्योति को हिसार के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से हिरासत में लिया गया है।
सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग
‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति के यूट्यूब पर करीब 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.32 लाख फॉलोअर्स हैं। वह देश-विदेश की यात्रा और वहां की संस्कृति, खानपान और लोगों से जुड़े अनुभवों को वीडियो के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाती रही हैं।
पाकिस्तान पर केंद्रित थी कई वीडियो
ज्योति की सोशल मीडिया पर मौजूद सामग्री में पाकिस्तान से संबंधित वीडियो की संख्या काफी अधिक है। वह पाकिस्तान की यात्रा कर वहां की संस्कृति और जीवनशैली को सकारात्मक रूप में दर्शाने वाली वीडियो बनाती रही हैं।
क्रिकेट वर्ल्ड कप में बनाई थी भारत-पाक मैच पर प्रतिक्रियाएं
हाल ही में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ज्योति ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों पर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से जुड़े वीडियो भी बनाए थे। इन वीडियो में पाकिस्तान से आए दर्शकों के इंटरव्यू शामिल थे। इसके अलावा, उन्होंने कश्मीर यात्रा के दौरान सेना से संबंधित दृश्य भी साझा किए थे।
2023 में शुरू हुआ पाकिस्तान से संपर्क
पूछताछ में ज्योति ने खुलासा किया कि 2023 में पाकिस्तान का वीजा लेने के लिए वह पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी, जहां उसकी मुलाकात अहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ जिसके बाद में ज्योति ने दो बार पाकिस्तान की यात्रा भी की।
पाक खुफिया एजेंसियों से मुलाकात और संपर्क
पाकिस्तान यात्रा के दौरान दानिश के कहने पर ज्योति की मुलाकात अली अहवान से हुई, जिसने उनके ठहरने और यात्रा की व्यवस्था की। अली ने ही उन्हें पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अधिकारियों से मिलवाया।
कोड नाम से सेव किए पाक अधिकारियों के नंबर
ज्योति ने बताया कि वह राणा शहबाज और शाकिर से भी मिली। शाकिर का नंबर उसने अपने मोबाइल में जट रंधावा के नाम से सेव किया ताकि किसी को शक न हो। भारत लौटने के बाद वह व्हाट्सएप, स्नैपचैट और टेलीग्राम जैसे ऐप्स के जरिए लगातार पाक एजेंट्स के संपर्क में रही और उन्हें संवेदनशील सूचनाएं पहुंचाती रही।
भारत सरकार ने दानिश को पहले ही घोषित किया था ‘पर्सन नॉन ग्राटा’
अहसान उर रहीम उर्फ दानिश को भारत सरकार पहले ही जासूसी के आरोप में पर्सन नॉन ग्राटा घोषित कर चुकी है। अब ज्योति को भी इसी श्रेणी में रखा गया है।