UP में विस्टाडोम ट्रेना सेवा शुरू, घने जंगलों में रोमांच का अनुभव, 107 किमी का लंबा सफर और 275 रुपए किराया

उत्तर प्रदेश में पर्यटन (Uttar Pradesh Tourism) और ईको टूरिज्म (Eco Tourism) को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने एक अहम पहल की है। अब प्रदेश में पर्यटक विस्टाडोम कोच (Vistadome Train) में बैठकर जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। यह सेवा कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य से दुधवा टाइगर रिजर्व तक चलाई जा रही है और इससे यूपी देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने पर्यटकों को रेल मार्ग से जंगल सफारी कराने की सुविधा दी है।

शनिवार-रविवार सेवा शुरू

इस रोमांचक सेवा की शुरुआत पहले चरण में हर शनिवार और रविवार को की गई है, लेकिन अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में इसे सप्ताह के सभी दिनों तक विस्तारित करने की योजना है। यह सुविधा साल भर चालू रहेगी, जिससे प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों में निरंतरता बनी रहेगी।

Also Read – ग्लोबल मंच पर बेनकाब होगा पाकिस्तान, मोदी सरकार ने शशि थरूर समेत इन सांसदों को दी बड़ी जिम्मेदारी

सिर्फ 275 रुपये में करे यात्रा

पर्यटकों को यह सेवा बेहद किफायती दर पर दी जा रही है। मात्र 275 रुपये में वे 107 किलोमीटर लंबे घने जंगलों, प्राकृतिक परिदृश्यों और जैव विविधता से भरपूर रास्तों से गुजरते हुए चार घंटे 25 मिनट की सफर का आनंद उठा सकते हैं। इस यात्रा के दौरान वेटलैंड, ग्रासलैंड, फार्मलैंड और वुडलैंड जैसे कई प्राकृतिक इकोसिस्टम देखने को मिलते हैं।

‘वन डेस्टिनेशन थ्री फॉरेस्ट’ फॉर्मूला

पर्यटन विभाग के निदेशक प्रखर मिश्रा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच ‘One Destination Three Forest’ के तहत दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट और किशनपुर वन्यजीव अभयारण्यों को एकीकृत कर पर्यटकों के लिए रोमांचकारी और सुगम अनुभव प्रदान किया जा रहा है। इस परियोजना को उत्तर प्रदेश इको टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से अंजाम दिया जा रहा है।

Also Read – योगी सरकार का आतंकवाद पर प्रहार, यूपी से 142 स्लीपिंग मॉड्यूल का खात्मा, एक आतंकी ढेर

यहाँ से यहाँ तक चलेगी ट्रेन

इस सेवा के तहत चलाई जा रही ट्रेन का नाम Bichia to Mailani Tourist Passenger Train (No. 52259) रखा गया है, जो सुबह 11:45 बजे बिछिया (बहराइच) से चलकर दोपहर 4:10 बजे मैलानी (लखीमपुर खीरी) पहुंचती है। वापसी के लिए Mailani to Bichia Tourist Passenger Train (No. 52260) सुबह 6:05 बजे चलकर 10:30 बजे बिछिया पहुंचती है। यह ट्रेन नौ स्टेशनों से गुजरती है, जिनमें मंझरा पुरब, खैराटिया बांध रोड, तिकुनिया, बेलरायन, दुधवा, पलिया कलां, भीरा खीरी प्रमुख हैं।

राजधानी से जोड़ने के लिए पैकेज की योजना

पर्यटन बोर्ड राजधानी लखनऊ से कतर्नियाघाट तक के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार कर रहा है। इसमें प्रति पर्यटक सब्सिडी देने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अनुभव से जुड़ सकें।

Also Read- 100 ताकतवर भारतीय लोगों में CM योगी 6वें नंबर पर, जानिए PM मोदी का स्थान…

स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

इस पहल से न सिर्फ पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि होमस्टे, रिसॉर्ट और ट्रैवल एजेंसी जैसे स्थानीय व्यवसायों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह ईको टूरिज्म मॉडल क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगा।

स्कूली बच्चों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए विशेष टूर

प्रदेश सरकार युवा पीढ़ी को प्रकृति से जोड़ने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए क्यूरेटेड टूर आयोजित कर रही है। इसके अलावा, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और ट्रैवल ब्लॉगर्स के लिए फेम टूर का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि विस्टाडोम कोच की खूबसूरती और अनुभव को डिजिटल मंचों पर साझा किया जा सके।

Also Read – अदाणी पावर और योगी सरकार के बीच करार, 25 वर्षों तक सस्ती दर पर बिजली खरीदेगा यूपी

हरित उत्तर प्रदेश की ओर एक कदम

योगी सरकार की यह पहल न केवल रोमांचक पर्यटन अनुभव दे रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ईको टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित कर रही है। विस्टाडोम कोच सेवा ‘हरित उत्तर प्रदेश’ की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है, जो प्रकृति, रोजगार और विकास तीनों को एक साथ जोड़ती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.