Shehnaaz Gill की फिल्म HONSLA RAKH की शूटिंग शुरू, तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

बॉलीवुड: बिग बॉस में पंजाब की कैटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल आज इतनी मशहूर हो चुकी हैं, जिन्हें हर कोई एल्बम और कवर सांग्स के लिए साइन करते हैं. शहनाज गिल लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं, जो अपने फैंस को काफी प्यार देती हैं. शहनाज गिल ने टीवी शो ‘बिग बॉस 13’ से लोगों की नजरों में बस गईं. अब इन दिनों वह अपनी नयी फिल्म को लेकर चर्चाओं में है. जी दरअसल शहनाज गिल ने अपनी नई पंजाबी फिल्म ‘हौंसला रख’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस समय शहनाज गिल कनाडा में हैं और यही उनकी फिल्म की शूटिंग चल रही है.


कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में शहनाज गिल ने खुद के ट्रांसफॉर्मेशन पर काफी काम किया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गये थे. शहनाज ने लॉकडाउन के बाद अपनी कई पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज हर किसी को पसंद आ रहा है. पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस फोटो में वो फिल्म के क्लैप बोर्ड के साथ नज़र आ रही हैं. आप देख सकते हैं वह हल्के ब्राउन रंग के लंबे कोट में बड़ी ही खूबसूरत नजर आ रहीं हैं. फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘#honslarakh’


BB 13's Shehnaaz Gill kick-starts the shoot of Diljit Dosanjh's Honsla Rakh;  looks pretty in a trench coat

एक्ट्रेस शहनाज गिल कई दिनों बाद होटल के कमरे से बाहर निकली हैं, इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर शूटिंग पर जाते समय के वीडियो शेयर किए हैं. वैसे आप तो जानते ही होंगे बीते दिनों ही शहनाज का नया गाना रिलीज हुआ है जिसका नाम ‘FLY’ है. इस गाने में वो बादशाह और उचाना अमित के साथ नज़र आईं. यह गाना फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. अब तक यूट्यूब पर इसे 13 लाख से भी व्यूज मिल चुके हैं.


Also Read: जल्द ही एल्बम सॉन्ग में साथ दिखेंगे Shehnaaz और Badshah, Fly का टीज़र Video रिलीज़


Also Read: ख़ूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं Ace Of Space की कंटेस्टेंट, बिकिनी में तस्वीरें शेयर कर मचाई सनसनी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )