सिद्धार्थ शुक्ला का यूँ दुनिया से चले जाना हर किसी के लिए चौकाने वाला था. जिसके बाद से पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली शहनाज गिल चकाचौंध की दुनिया से बिलकुल दूर हो गयीं थीं. हाल ही में उन्होंने दोबारा से जिंदगी की नयी शुरुआत के लिए कदम उठाना शुरू किये हैं. आज ही शहनाज गिल ने सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट देते हुए एक गाना रिलीज किया है. इस गाने का नाम है, तू यहीं है. दोनों की केमेस्ट्री पर बना ये एक इमोशनल सॉन्ग है. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंडिंग पेज पर आ गया है. वहीँ सिडनाज के फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में उदास दिखीं शहनाज
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट किए इस गाने को खुद शहनाज ने गाया है. जबकि इसके लिरिक्स, म्यूजिक और कंपोज राज रंजोध ने किया है. शहनाज गिल ने इस गाने को अपने यू-ट्यूब अकाउंट से शेयर किया है. इस गाने के बोल इसने सुंदर हैं कि ये आपको गाने की आखिरी लाइन तक बांधे रखेगा. गाना रिलीज होने के बाद फैंस को इस बात पर भरोसा हो गया है कि उनके दिलो-दिमाग में अभी भी सिद्धार्थ बसे हैं और वह हर पल उनकी याद में पागल हो रही हैं.
https://t.co/5nMmlDqk4F @sidharth_shukla
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) October 29, 2021
बता दें कि इस गाने में बिग बॉस 13 के सिद्धार्थ शुक्ला के कुछ पुराने वीडियो क्लिप भी शामिल किए गए हैं, जिसमें वह शहनाज के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही दोनों के बीच कुछ इमोशनल पलों को भी दिखाया गया है. वीडियो के आखिरी में सिद्धार्थ की आवाज भी सुनाई गई है, जिसमें सिद्धार्थ शहनाज को निक नेम ‘सना’ से पुकार रहे हैं. इस गाने की शुरुआत सना के हिट डायलॉग ‘तू मेरा है और मेरा ही रहेगा… मुझे गेम नहीं जीतनी…मुझे तुझे जीतना है…’ से होती हैं.
फैंस बोले- सिद्धार्थ तेरा है और तेरा ही रहेगा
फैंस इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्हें अब तक इस बात पर यकीन नहीं है कि सिद्धार्थ अब उनके बीच नहीं हैं. शहनाज का ये गाना सुन सिडनाज की फैंस की आंखें नम हैं. लोग अपने आंसू रोक नहीं पा रहे हैं और गाना सुन खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘सिडनाज फॉरएवर’. एक अन्य ने लिखा- ‘सिद्धार्थ शुक्ला तेरा है और तेरा ही रहेगा’. एक अन्य ने लिखा- ‘गाना सुन मैं अपने आंसूओं को रोक नहीं पा रहा हूं’. एक अन्य ने लिखा- ‘इसे कहते हैं सच्चा प्यार’.