Video: चहल ने कान के पास बजाई घंटी तो सब कुछ भूले शिखर धवन, भारतीय टीम के ‘गब्बर’ ने की अक्षय कुमार के Bala रोल की जबरदस्त एक्टिंग

जिस तरह से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के गब्बर यानि कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैदान में अपना दम दिखाते है. ठीक उसी तरह उनका एक और जबरदस्त टैलेंट देखने को मिला, जिसमें वो हाउसफुल 4 (Housefull 4) फिल्म के एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की नकल करते नजर आये. उन्होंने अक्षय के बाला (Bala) वाले रोल की एक्टिंग की. बता दें शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खलील अहमद (Khalil Ahmad) और युजवेंद्र चहल (Yazuvendra Chahal) के साथ अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का मनोरंजन करते दिख रहे हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से शिखर धवन ने यह भी साबित कर दिया कि वह किसी भी एंगल से हाउसफुल 4 के अक्षय कुमार से कम नहीं हैं.


Also Read: INDvsBAN: रोहित शर्मा को लेकर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली से हुई बड़ी गलती, फैंस बोले- दादा, आपको और सीखने की जरूरत है


दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की शानदार साझेदारी के दम पर टीम इंडिया ने राजकोट टी20 में बांग्लादेश को एकतरफा हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है और अब टीम की नजर नागपुर टी20 में जीत हासिल करने पर है. इस जीत से टीम काफी उत्साहित भी है, जो खाने की टेबल पर भी नजर आया. शिखर धवन अपने इस वीडियो में अक्षर कुमार की हाल ही में आई हाउसफुल 4 फिल्म के बाला के रोल की नकल करते नजर आ रहे हैं.


Also Read: भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान ने कहा- फिल्मों में काम करने के लिए इस्लाम से समझौता नहीं कर सकता


फिल्म में जिस रोल को अक्षय कुमार ने निभाया. खाने की टेबल पर उनके साथ बैठे खलील अहमद भारत के सलामी बल्लेबाज से पूछते हैं कि ‘रोहित भाई ने जो नए ग्लव्स दिए थे, वो कहां पर है’? इसका जवाब धवन देने ही वाले थे कि युजवेंद्र चहल ने कटोरी और चम्मच से उनके कान के पास घंटी बजा दी और धवन सब कुछ भूल गए. इसके बाद खलील कुछ और सवाल पूछते हैं और घंटी बजते ही धवन सब कुछ भूल जाते हैं.


https://www.instagram.com/p/B4mJeJ2H0K3/

Also Read: Video: पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का अजीबोगरीब बयान, रोहित शर्मा को बताया ढीला खिलाड़ी


हालांकि, अपने इस वीडियो पर धवन को उनके ही टीम के साथियों ने ट्रोल कर दिया. धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि बाला के साइड इफेक्ट. भुवनेश्वर कुमार ने धवन के मजे लेते हुए कहा ‌कि भूलने की एक्टिंग करने की क्या जरूरत है, वो तो नेचुरल टैलेंट है.


khaleel Ahmed, bala, Yuzvendra Chahal, Housefull 4, Akshay Kumar, shikhar Dhawan, india vs bangladesh, tema india शिखर धवन, बाला, हाउसफुल 4, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल

फिलहाल टीम इंडिया का पूरा फोकस तीसरे टी20 मैच पर है, जो रविवार को खेला जाएगा. प्रशंसकों को सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शिखर धवन से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )