अयोध्या फैसला: कैदियों पर भी रखी जा रही है नजर, यूपी की जेलों में बढ़ाई गयी चौकसी

देश के सबसे बड़े विवाद अयोध्या केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दे दिया है. जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी सतर्क कर दी गयी है. इसी क्रम में प्रदेश की जेलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल के अधिकारियों को जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं. डीजी जेल ने साफ़ कहा है कि कैदियों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए.


नहीं बिगड़ने देंगे माहौल

जानकारी के मुताबिक, डीजीपी ओपी सिंह ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त करने के आदेश दिए हैं. अयोध्या में भी चार घेरे बनाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. डीजीपी के निर्देश के बाद डीजी जेल आनंद कुमार ने जेल के अधिकारियों को जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कैदियों के बीच किसी भी तरह से साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं जरूरत के मुताबिक जिलों में अस्थाई जेल बनाई जा सकती हैं.


Also Read : यूपी: अयोध्या फैसले को लेकर मेरठ-अलीगढ़ समेत 9 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, फैसला आते ही पूरे प्रदेश में हो सकती है बंद


सुरक्षा व्यवस्था के हालात पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘अयोध्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. एरियल सर्विलांस भी किया जा रहा है. खुफिया तंत्र भी सक्रिय है. इलाके में चेकिंग का दौर भी जारी है. एक एडीजी रैंक के अधिकारी की अयोध्या में तैनाती की गई है, जो हालात पर नजर रखेंगे.


Also Read: अयोध्या फैसले से पहले पीएम मोदी की अपील- किसी की हार-जीत नहीं, शांति-सौहार्द बनाए रखें


डीजीपी ने माँगा जनता का सहयोग

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन का अधिकार हिंदू पक्ष को दे दिया है. साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि तीन महीने में एक ट्रस्ट बनाया जाए, जो मंदिर निर्माण का काम देखे. ज्सिएक बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने जनता से भी सहयोग माँगा है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )