अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हजारों शिव सैनिकों का जत्था पहुंचा चुका है। यहां हर तरफ जय श्री राम के नारे गूंज रहे हैं। इसी बीच उद्धव ठाकरे भी अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं और शाम को सरयू तट पर आरती करने वाले हैं।
उद्धव ठाकरे बोले- मुझे राम मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए
बता दें कि अयोध्या पहुंचने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सबसे पहले साधु-संतों से मुलाकात की और अपने परिवार के साथ लक्ष्मण किला का दौरा किया। यहां शिवसैनिकों और साधु संतों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मुझे राम मंदिर निर्माण का श्रेय नहीं चाहिए। मुझे राम मंदिर निर्माण की तारीख चाहिए। हम सब मिलकर राम मंदिर का निर्माण करेंगे। सब साथ आएंगे, तो राम मंदिर जल्द बनेगा।’
Also Read : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इस भक्त ने किया एक करोड़ रुपये का महादान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने यहां शिव सैनिकों और साधु संतों को हिंद में संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राम मंदिर पर कानून लाए, अब राम मंदिर पर हिंदू चुप नहीं रहेगा।
#WATCH: Shiv Sena chief Uddhav Thackeray along with his son Aditya Thackeray offers prayer at Sarayu River in Ayodhya. Shiv Sena will hold an event in the city tomorrow over the matter of #RamTemple. pic.twitter.com/oJdSnVVwck
— ANI UP (@ANINewsUP) November 24, 2018
बीजेपी पर उद्धव ने बोला हमला
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद मैं राम भक्त की तरह दर्शन करने आऊंगा। वहीं, उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि और कितने साल इंतजार करूं?, हम जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं।
उद्धव ने कहा कि हजारों शिव सैनिक अयोध्या आए हैं, यहां मुझको साधु-संतो से आशीर्वाद मिला है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर पर बीजेपी चार साल से कुंभकर्ण बनी रही, अब मैं इसको जगाने आया हूं।
बता दें कि डीजीपी मुख्यालय से अयोध्या में कानून-व्यवस्था की कमान संभालने के लिए एडीजी तकनीकी सेवायें आशुतोष पांडेय व डीआइजी रेंज झांसी सुभाष सिंह बघेल के अलावा तीन एसपी, 10 एएसपी, 21 डिप्टी एसपी, 160 निरीक्षक, 700 सिपाही, 42 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी आरएएफ के अलावा एटीएस कमांडो का दस्ता भी मुस्तैद किया गया है।