बॉलीवुड: बिग बॉस से चर्चा में रह चुके पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्टर राहुल महाजन एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. हर बार किसी विवादित टीवी शो को लेकर चर्चा में रहने वाले साथ ही अपनी दो शादियों को लेकर भी पहले सुर्खियों में रह चुके राहुल फिर से शादी के बंधन में बंध गए है. इस बार राहुल की ये तीसरी शादी है और उन्होंने अपने से 18 साल छोटी लड़की से शादी की है. पत्नी डिम्पी को सालों पहले तलाक देने के बाद उन्होंने अपने लिए नई दुल्हन की तलाश कर ली है. इस दुल्हन का नाम नताल्या इलीना है और ये कजाकिस्तान की रहने वाली हैं और साथ ही मॉडल भी हैं. 20 नवंबर को राहुल और नताल्या शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
शादी मालाबार हिल पर एक मंदिर में हुई है और शादी सभी रीति-रिवाजों से हुई है. राहुल का पूरा परिवार इस शादी में शामिल था. इससे पहले हुई राहुल की दोनों शादियां भी पूरे धूम-धाम से हुई थी. हालांकि, वो रिश्ते नाकामयाब रहे और राहुल का तलाक हो गया था. अब राहुल ने ये तीसरी शादी की है और नताल्या और राहुल की सोच काफी मिलती है ऐसा एक्टर का कहना है. इसके अलावा नताल्या शादी के बाद बिजनेस करना चाहती है जिसपर राहुल ने उनका साथ देने की बात कही है.
बता दें कि नताल्या इस वक्त 25 साल की है तो वहीं राहुल 43 साल के हो चुके हैं. 18 साल का फासला होने के बावजूद दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है. बता दें कि इससे पहले की राहुल की पत्नी डिम्पी से एक्टर की मुलाकात स्वंयवर शो में हुई थी और जिसके बाद दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए थे. शादी के कुछ ही दिनों के बाद डिम्पी ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और चार महीने के बाद इनका तलाक हो गया था.
Also Read: मैं दर्द से तड़पती रही लेकिन वो फिर भी मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा