‘हमने उसे चलना सिखाया.. वो हमें रौंदते चला गया’, अखिलेश को लेकर शिवपाल वह सब कह गए जो थे कभी नहीं कह पाये

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम के बाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) अपने भतीजे व समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से नाराज चल रहे हैं। यह क्रम उन्होंने ईद के दिन भी जारी रखा। प्रसपा चीफ ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा कि हमने उसे चलना सिखाया और वो हमें रौंदते चला गया।

शिवपाल यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि अपने सम्मान के न्यूनतम बिंदु पर जाकर मैंने उसे संतुष्ट करने का प्रयास किया। इसके बावजूद भी अगर नाराज हूं तो किस स्तर तक उसने हृदय को चोट दी होगी। हमने उसे चलना सिखाया। और वो हमें रौंदते चला गया। एक बार पुन: पुनर्गठन,आत्मविश्वास व सबके सहयोग की अप्रतिम शक्ति से ईद की मुबारकबाद।

गौरतलब है कि यूपी चुनाव परिणाम आने के बाद से ही चाचा और भतीजे के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है। दोनों के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है। विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से नाराज शिवपाल यादव ने बगावत का झंडा बुलंद कर लिया है तो अखिलेश उन्हें जल्द चले जाने को कह रहे हैं। अटकलें हैं कि शिवपाल यादव आजम खान के साथ मिलकर कोई नया मोर्चा बना सकते हैं।

Also Read: दिल्ली में बेरोजगारी दर 11.2 तो UP में महज 2.9 फीसदी, CM योगी की नीतियों ने कर दिया कमाल

बता दें कि अपने भतीजे को लेकर शिवपाल अब हमलावर हो गए हैं। वह सपा चीफ को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इससे पहले बीजेपी में शामिल होने के अखिलेश यादव के बयान पर शिवपाल ने पलटवार किया था। शिवपाल यादव ने कहा था कि अखिलेश यादव का गैर जिम्मेदाराना बयान है, नादानी का बयान है। समाजवादी पार्टी के 111 विधायक हैं। उनमें से एक मैं भी हूं। अगर उन्हें बीजेपी में भेजना चाहते हैं तो पहले समाजवादी पार्टी से निकाल दें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )