Home UP News आम जनता को समर्पित कर दिया खुद को मिला सरकारी आवास, रूकने...

आम जनता को समर्पित कर दिया खुद को मिला सरकारी आवास, रूकने व खाने की पूरी व्यवस्था, नाम रखा ‘देवरिया सेवा सदन’, योगी के विधायक की पहल को मिल रही सराहना

‘जनता-जनार्दन’ एक साथ बोले जाने उन चुनिंदा शब्दों में से एक हैं जिनका सियासतदां अपने भाषणों में सर्वाधिक इस्तेमाल करते हैं. इन्हें सुनते-सुनते हम इतने अभ्यस्त हो चुके हैं कि अब महसूस ही नहीं कर पाते कि नेताजी आम जनता को भगवान की जगह बिठा रहे हैं. ‘श्मशान वैराग्य’ जैसा टिकाऊ खादीदारियों का ये समर्पण चुनाव जाते ही हवा हो जाता है, लेकिन कोई है जिसने सालो साल पुरानी इस धारणा को चैलेंज करने के लिए दस्तक दी है. नाम हैं डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi), बीते यूपी चुनाव में देवरिया सदर सीट से रिकॉर्ड मतों से चुनकर आए हैं. पत्रकार से राजनेता बने शलभ का चर्चा में होना कोई नई बात नहीं लेकिन जिस पहल के लिए आज वे सुर्खियां बटोर रहे हैं वो निश्चित ही देश व प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दे रही है.

पहली बार चुनकर आए डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi) अन्य विधायकों की तरह सरकारी आवास के हकदार बने, उन्हें अपने इस्तेमाल करने के लिए मिला भी, लेकिन यहां वो कुछ ऐसा कर गए कि बाकियों से जुदा और जरूरतमंदों के लिए खुदा बन गए. मंगलवार की दोपहर राजधानी के हजरतगंज स्थित दारूलसभा के विधायक निवास 2 के कमरे B 56-57 में हवन पूजन और मंत्रोचारण किया गया.

दरवाजे के बाहर एक बोर्ड लगा दिखा जिस पर लिखा था ‘देवरिया सेवा सदन’. देखने वालों के लिए यह कौतूहल का विषय बना क्योंकि शायद पहली बार किसी ने नेम प्लेट से अपना नाम चमकाने के बजाय उसे सेवा सदन नाम दिया था. मन में तमाम तरह के सवाल आए लेकिन चंद देर बार बाद जवाब डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi) ने अपनी फेसबुक पोस्ट से दे दिया.

बीजेपी विधायक ने लिखा, “देवभूमि देवरिया और आस पास के लोगों के लिए पूरी तरह समर्पित रहेगा लखनऊ का “देवरिया सेवा सदन”. आप देवरिया से हैं और लखनऊ में प्रवास की व्यवस्था कर पाने में सक्षम नहीं हैं तो आपकी सेवा में सदैव तत्पर है देवरिया सेवा सदन. आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह के फलस्वरूप लखनऊ के दारुलशफा विधायक निवास में आवास आवंटित किया गया है. भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के बेहद पवित्र अवसर पर विधिवत पूजन अर्चन कर यह विधायक निवास पूरी तरह देवरिया के लोगों को और कार्यकर्ता साथियों को समर्पित कर दिया. उपलब्धता के आधार पर अग्रिम सूचना के साथ आप इस आवास का कभी भी उपयोग कर सकेंगे. भोजन इत्यादि की भी सुविधा शीघ्र प्रारंभ करा दी जाएगी. देवरिया की सेवा की भावना के साथ इस आवास को व्यवस्थित कराते हुए इसे देवरिया सेवा सदन का नाम दे दिया गया है.”

BJP MLA Shalabh Mani Tripathi

अपनी इस पहल को लेकर भी चर्चा में रहे थे शलभ

बता दें कि डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi) हाल ही में अपनी एक अनूठी पहल को लेकर भी खासी चर्चा में रहे हैं. जिसमे उन्होंने अपनी विधानसभा की जनता से अपील की थी कि वह निर्माण कार्य पर नजर रखे, कहा कि गुणवत्ता में कमी या कहीं कोई खामी दिखे तो मुझे तुरंत फोन करें, अगर सड़कें खराब बनीं तो संबंधित एजेंसी से उसी पैसे में दोबारा सड़क बनवाई जाएगी. साथ ही साथ बीजेपी विधायक ने ठेकेदारों को भी सख्त चेतावनी दी कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी दशा में समझौता नहीं किया जाएगा.

Also Read: जनता लगाएगी मुहर तभी पास होगा ठेकेदार का काम, नहीं आया पसंद तो दोबारा करवाऊंगा निर्माण, चर्चा में बीजेपी विधायक का आदेश

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange