लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को मैनपुरी जिले से जीत दिलाने के लिए ना सिर्फ अखिलेश यादव बल्कि चाचा शिवपाल यादव ने भी जी तोड़ मेहनत की थी. उन्होनें डिंपल यादव की जीत के बाद प्रसपा का सपा में विलय का भी ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से सपा विधायक और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की पार्टी में नई भूमिका को लेकर तरह-तरह की अटकलें लग रही थीं. मंगलवार को प्रयागराज में शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
बोले- जिम्मेदारी नहीं भी मिली तब भी संगठन के लिए काम करेंगे
जानकारी के मुताबिक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा कि पार्टी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे वह ठीक से निभाएंगे, अगर कोई पद या जिम्मेदारी नहीं भी मिली तब भी वह संगठन के लिए काम करेंगे. कार्यकर्ताओं को सक्रिय करेंगे और पार्टी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे. अब वह पद को छोड़कर पार्टी को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं. हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि अब तक उन्हें जो भी पद या जिम्मेदारी मिली है उसे उन्होंने ठीक तरीके से निभाया है.