UP: शिवपाल सिंह यादव का दावा- जिस दल में हम होंगे, उसी दल की उत्तर प्रदेश में बनेगी सरकार

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर और ताखा में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि जिस दल में वो होंगे उसी दल की 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा में सरकार बनेगी। आज उत्तर प्रदेश की ऐसी ही स्थिति है, हमारा संगठन बहुत मजबूत है।


शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने इटावा सदर से पूर्व सांसद रघुराज सिंह साहब और भरथना से पूर्व मंत्री गया प्रसाद वर्मा के बेटे सुशांत वर्मा को टिकट देने की घोषणा की है। इसके बावजूद हम चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की जो हालत है, उसमें बदलाव जरूर हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ईमानदार हैं, लेकिन नौकरशाही में व्यापक भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे जनता परेशान होकर चुप्पी साधे हुए है, लेकिन इसका जवाब चुनाव में मिलेगा।


also Read: लोगों को ‘गोमांस’ खाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे BJP के मंत्री, बोले- चिकन, मटन और मछली के बजाए बीफ ज्यादा खाओ


शिवपाल ने कहा कि 2022 में सरकार बनने के बाद प्रत्येक घर से एक बेटा और बेटी को नौकरी दिलवाएंगे। इसके अलावा बिजली बिल माफ कर प्रति परिवार को 250 यूनिट मुफ्त बिजली दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना रिश्वत के काम नहीं कर रहा है।


प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर आने से पहले ही बीजेपी सरकार को पता था, लेकिन इसके बावजूद कोई तैयारी नहीं की गई थी। तमाम लोग ऑक्सीजन के अभाव में जान गंवा बैठे, लेकिन अब ऐसा न हो इसके लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए बीस लाख रूपए आवंटित किए थे। लेकिन अनुमति न मिलने के कारण प्लांट की शुरुआत नहीं हो सकी है। अगर ऑक्सीजन प्लांट की अनुमति नहीं मिलती है तो इसी रकम से अस्पताल में ऑक्सीजन कंसट्रेटर लगवाने का काम करेंगे।


Also Read: हापुड़: नाराज जनता ने BJP विधायक को सड़क पर सीवर के गंदे पानी में लगवाए कई चक्कर, जमकर सुनाई खरी-खरी, Video वायरल


उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर की थी और कहा था आप तो ईमानदार हैं, लेकिन नौकरशाही मे भ्रष्टाचार फैला हुआ है। शिवपाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र ताखा में भी कई अधिकारी बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं। तहसीलदार ताखा और लेखपाल बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं। अगर सुधार नहीं किया तो वो क्षेत्र की जनता के साथ धरने पर बैठ जाएंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )