प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने एक बार फिर सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को आड़े हाथ लिया है। अखिलेश की ओर इशारा करते हुए शिवपाल ने कहा कि आखिर सैफई की बर्बादी का जिम्मेदार कौन है, यह हर कोई जानता है। शिवपाल ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical College) में धरना दे रहे कर्मचारियों को संबोधित किया और नाम लिए बिना ही अखिलेश यादव को सैफई की दुगर्ति का जिम्मेदार ठहराया।
प्रसपा चीफ ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बताओ अगर अपनी सरकार होती तो हम लोगों को यह दिन न देखना पड़ता। आप सबको यह बात भलीभांति पता है कि किसकी वजह से सरकार नहीं बनी। हमने तो एक ही सीट पर तसल्ली कर ली थी, फिर भी वो सरकार न बना पाए तो मैं क्या करूं। अगर हमें ही जिम्मेदारी दे देते तो हर मंडल में एक-एक सीट दे देते और एक हेलिकॉप्टर दे देते तो हर विधानसभा में 20 हजार वोट बढ़ जाते।
शिवपाल यादव ने सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी में कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के मुद्दे पर कहा कि वे जल्द ही इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि यह यूनिवर्सिटी मुलायम सिंह यादव का सपना था और वे इस बर्बाद होते नहीं देख सकते। शिवपाल ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। इस दौरान उन्होंने धरनास्थल पर कुलपति को बुलाकर बात की लेकिन बात नहीं बन सकी।
शिवपाल ने कहा कि वे उच्च शिक्षा चिकित्सा मंत्री से फोन पर बात कर चुके हैं और अब मुख्यमंत्री से मिलकर इस विश्विद्यालय को बचाएंगे। सैफई मेडिकल यूनिवसिर्टी को प्रशासनिक अधिकारी बर्बाद करने पर उतारू हैं। इस अस्पताल को बनाना नेताजी का सपना था, इसको हम बर्बाद नहीं होने देंगे। हफ्ते-15 दिन में अब राउंड करेंगे।
उन्होंने न्याय का भरोसा दिलाते हुए धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मियों से कहा कि आप लोग डटे रहो, हम आपके साथ हैं। हमारे कहने से यहां पर कोरोना के समय मुख्यमंत्री ने दौरा किया था, अब फिर से समय आ गया है कि मुख्यमंत्री को यहां आने की जरूरत है।