समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह के बाद चाचा शिवपाल यादव ने सपा से अलग हटकर अपनी एक पार्टी बना ली ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ शिवपाल यादव ने अब ये साफ़ कर दिया है की वो अब अखिलेश की समाजवादी पार्टी से कोई नाता या रिश्ता नहीं रखना चाहते है.शिवपाल ने समाजवादी पार्टी तो छोड़ दिया पर पर समाजवादी नाम को नहीं हटाया है.
हाल ही में शिवपाल यादव ने अपने पार्टी का नाम एलान करके ये साफ़ तौर पर जाहिर कर दिया है की वो अब अखिलेश यादव के हाथ के कटपुतली नहीं बन के रहना चाहते है.
Also Read : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शिवपाल यादव का बड़ा खुलासा, सपा और कांग्रेस ने मुझे किया था दरकिनार
शिवपाल अपने बगावती तेवर में नज़र आ रहे है, शिवपाल ने यहाँ तक की आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में अपनी नई पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से उत्तर प्रदेश के सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है.
शिवपाल ने आज फिर से यह संकेत दिया है और साफ़ कर दिया है की वो मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से अपने आप को बिलकुल अलग कर चुकें है. शिवपाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने पार्टी का नाम लिख लिया है और जनता में सन्देश भी दे दिया है की अब वो अपने बनाए रास्ते पर चलना पसंद करेंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )