उन्नाव गैंगरेप केस: मुख्‍य गवाह यूनुस को नहीं दिया गया था जहर, FSL रिपोर्ट से हुई पुष्टि

उन्‍नाव रेप केस में सीबीआई के मुख्‍य गवाह यूनुस के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. रविवार को एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो गई कि यूनुस की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में नहीं हुई थी. वहीं यूनुस के परिजन पहले से ही इससे समान्य मौत बता रहे थे. बता दें, कि रेप पीड़ित के पिता के साथ हुई मारपीट के बाद मौत के मामले में सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. चूंकि घटना यूनुस के दुकान के ठीक सामने हुई थी, इसलिए सीबीआई ने यूनुस को सरकारी गवाह बनाया था.

 

बीते 25 अगस्त की देर रात प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बाद यूनुस के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. जहां तीन डॉक्टरों के पैनल ने यूनुस का पोस्टमार्टम किया था. वहीं यूनुस के परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के लिए लखनऊ पहुंचे थे, जहां सीएम योगी से मुलाकात नहीं होने पर नाराज परिजनों ने आत्मदाह करने का प्रयास भी किया था.

 

 

गौरतलब है कि उन्नाव में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की कथित संलिप्तता वाले रेप और हत्या के मामले के एक गवाह की 23 अगस्त को कथित तौर पर बीमारी से मौत हो गई थी. यूनुस रेप पीड़िता के पिता को भाजपा विधायक के भाई और अन्य लोगों द्वारा पीटे जाने का गवाह था.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )