राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा न करने पर जनता हमें जूतों से पीटेगी: शिवसेना

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने के साथ ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसे लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. राउत ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का वादा अगर अब पूरा नहीं होता तो जनता हमें जूतों से पीटेगी.


राउत ने कहा कि 2014 में हमने राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, लेकिन हम इसे पूरा नहीं कर पाए. इस बार का लोकसभा चुनाव भी हमने राम मंदिर के नाम पर लड़ा गया. राउत ने कहा, चुनाव से पहले हम शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ अयोध्या गए थे. हम मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं. मेरे मानना है कि इस बार राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो जनता हम पर विश्वास करना बंद कर देगी और जूतों से पिटाई करेगी.


राम मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाते हुए संजय राउत ने कहा, “मुझे लगता है कि इस बार राम मंदिर निर्माण कार्य जरूर शुरू होगा. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो फिर देश की जनता हम पर विश्वास करना छोड़ देगी” इस दौरान राउत ने संख्याबल गिनाते हुए कहा, “अब बीजेपी के पास अकेले 303 सीटें हैं. वहीं शिवसेना के पास 18 और कुल एनडीए की बात करें तो हमारे पास 350 का संख्याबल है. राम मंदिर निर्माण के लिए इससे अधिक और क्या जरूरत है?”



लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख माेहन भागवत ने उदयपुर में एक कार्यक्रम में कहा था कि राम का काम करना है और राम का काम हाेकर ही रहेगा. भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इस बार भी राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया है. भाजपा का कहना है कि वह संविधान के अंतर्गत राम मंदिर निर्माण की हर संभव कोशिश करेगी.


Also Read: Video: सेल्फी लेने आए युवा समर्थक को सीएम खट्टर ने दिया धक्का, सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )