UP: कोरोना संक्रमित होने के बावजूद 3 दारोगा और 4 सिपाहियों की लगा दी गई चुनाव में ड्यूटी, हालत बिगड़ी तब लापरवाही की खुली पोल

जहां एक तरफ प्रशासन के अधिकारी बार बार कोरोना नियमों को पालन करने के आदेश दे रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में पुलिस कर्मियों की जान से खिलवाड़ की खबरें सामने आ रही हैं। मामला वाराणसी का है, जहां पंचायत चुनाव में एक कोरोना संक्रमित दारोगा समेत कई पुलिस कर्मियों की ही ड्यूटी लगा दी गई। जब इनमे से दारोगा की हालत बिगड़ी तब उन्हे अस्पताल भेजा गया। हालांकि थाना प्रभारी ने इस बात से इंकार किया है।


जोखिम में डाली जवानों की जान

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, वाराणसी के कसपेठी थाने में हद दर्जे की लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां नियमों को तोड़ते हुए दारोगा और सिपाहियों समेत कई लोगों की जान जोखिम में डाल दी।दरअसल, कपसेठी थाने के तीन दारोगा समेत चार सिपाही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दारोगा मनीष मिश्रा, विनय यादव, धर्मचंद चार दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। इनके अलावा महिला सिपाही प्रियंका, आशीष, संजीव कुमार, विनोद सरोज भी कोरोना संक्रमित थे।


लापरवाही की हद तब हो गई जब दारोगा विनय कुमार को रविवार को ओदरहा ग्राम पंचायत चुनाव में ड्यूटी भी लगा दी गई। ड्यूटी के दौरान दरोगा की हालत बिगड़ गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दरोगा मनीष मिश्रा, धर्मचंद, महिला सिपाही प्रियंका तथा तीन अन्य सिपाही भी ड्यूटी कर रहे हैं।


एसपी ने कहा ये

इस मामले में जब एसपी ग्रामीण अमित वर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी ड्यूटी लगा दी गई। इस मामले की जांच सीओ बड़ागांव से कराई जाएगी। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि अभी आरोप बेबुनियाद हैं। सभी ड्यूटी पर जब गए थे तो बिलकुल ठीक थे।


Also read: यूपी: शादी बारातों में नहीं हुआ Covid गाइडलाइंस का पालन, तो थानेदार पर होगी कार्रवाई


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )