मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में दिनांक 21 मार्च से आयोजित हो रही किक बॉक्सिंग ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट 2024- 25 में विश्वविद्यालय की छात्रा कु शोभा यादव ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रांच मेडल प्राप्त किया । शोभा यादव विश्वविद्यालय परिसर में बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा है, इन्होने एस के डी विश्वविद्यालय, कुमायूँ विश्वविद्यालय, रविन्द्र भारती विश्वविद्यालय एवं महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के खिलाड़ियों को हराया। प्रतियोगिता में लगभग 85 विश्वविद्यालयों के 1000 पुरुष महिला खिलाडी प्रतिभाग कर रहें है।
Also Read : गोरखपुर विश्वविद्यालय में एल्युमिनाई मीट में जुटे समाजशास्त्र के पूर्व छात्र
कु. शोभा यादव कि इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति माननीया प्रो पूनम टंडन जी ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है साथ ही विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो विमलेश मिश्रा उपाध्यक्ष प्रो विजय चहल एवं प्रो अलोक कुमार गोयल कोषाध्यक्ष प्रो प्रत्यूष दुबे सचिव डॉ राजवीर सिंह संयुक्त सचिव मनीष पाण्डेय ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं